• बिना मान्यता वाले फर्जी स्कूलों पर टास्क फोर्स का छापा |
  • डीएम अरविंद बंगारी मल्लपा के निर्देशन में गठित टास्क फोर्स की टीम ने बीएसए डॉ. राजेंद्र सिंह, शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के साथ गुरुवार को बिना मान्यता के हाईस्कूल, आठवीं तक स्कूल चलाने वालों के यहां छापेमारी की।
  • रेडियंत पब्लिक स्कूल डोभी खेतासराय में छापेमारी के दौरान क्लास एक से 9वीं तक बिना मान्यता के स्कूल संचालित होते पाया गया।
  • टीम ने सभी क्लास की वीडियोग्राफी कराते हुये प्रबंधक मनोज यादव को नोटिस देते हुये स्कूल बंद करा दिया।
  • वहां के बच्चों को खेतासराय के परिषदीय विद्यालय में अटैच कराया गया है।
  • पुन: स्कूल खुला मिला तो रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
  • इसी के बगल में स्व. जेपी यादव इंटरमीडिएट कलेज डोभी में एक से 5वीं तक की क्लास बिना मान्यता के पाया गया।
  • इसे भी बंद करा दिया गया।
  • एक ही परिसर में सभी क्लास चलने पर नाराजगी जताते हुये उसे अलग करने की हिदायत दी गई।
  • कल्पादेवी पूर्व माधमिक विद्यालय रसूलपुर शाहगंज बिना मान्यता के एक से आठवीं तक पाया गया।
  • स्कूल के प्रबंधक को टीम ने गाड़ी में बैठने को कहा तो वह निकल भाग लिया।
  • मौके पर मिले टीचर मनोज कुमार व सीमा देवी को कल से स्कूल नहीं आने को कहा गया है।
  • यह स्कूल टीनसेड में बसबल्ली के सहारे संचालित होता देख अधिकारी भी हैरत में पड़ गए।
  • इस अभियान में एबीआरसी धर्मेन्द्र सिंह, एमडीएम सेल के जिला कोआर्डिनेटर अरुण कुमार मौर्य मुख्य रहे।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Jaunpur News

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें