- लहरपुर से लखीमपुर जिला खीरी जाने वाला मार्ग जो कि 2 जिलों से रखता है संपर्क बुरी तरह है क्षतिग्रस्त ।
- PWD विभाग सीतापुर और SK ट्रेडर्स फार्म बेगमबाग सीतापुर के ठेकेदार द्वारा मिलकर सन 2016 में बनाया गया था मार्ग।
- जो 5 साल की गारंटी में था,अधिकारियों पर लग रहा भ्रष्टाचार का आरोप ।
- वह आज के समय में पूर्णतया क्षतिग्रस्त है,लोगों का निकलना हो रहा बेहद मुश्किल ।
- आशु पांडे ग्राम नबीनगर के शिकायत कर्ताओं द्वारा बताया गया कि कई बार मैंने शिकायत की , विभागीय कर्मचारियों पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप ।
- आज तक इस सड़क पर गड्ढे नहीं भरें और अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न होने का आरोप ।
महज दो साल पहले बने मार्ग की हालत खस्ताहाल,अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप

महज दो साल पहले बने मार्ग की हालत खस्ताहाल,अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप