थाना नारखी क्षेत्र के गांव ओखरा निवासी एक जाति विशेष युवक ने फेसबुक पर डाली भगवान श्रीराम की एक आपत्तिजनक फ़ोटो, बजरंग दल और अन्य संगठन के लोग थाना नारखी पर हुआ जमा,आरोपी युवक के खिलाफ दी गयी तहरीर,आरोपी युवक हुआ फ़रार,तहरीरकर्ता ने कहा ईद के त्योहार के मद्देनजर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है
युवक ने फेसबुक पर डाली भगवान की आपत्तिजनक फ़ोटो

uporg