Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी के जौनपुर में हुआ भिषड सड़क हादसा

Jaunpur News,जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर(Jaunpur) जनपद में तड़के सुबह हुए जबरदस्त सड़क हादसे ने दिल दहला दिया जहा पिकअप सवार समेत छह लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से और 8 लोग मामूली रूप से घायल बताए गए है। पिकअप में कुल 17 सवार थे और वाराणसी में दाह संस्कार कर लौट रहे थे। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह ही दुर्घटना,मौके पर पहुची थी पुलिस।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास सुबह साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर के दरमियां हुई । टक्कर की आवाज सुन कुछ दूरी पर मौजूद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। वही जौनपुर व वाराणसी जनपद की थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

डीएम एसपी भी पहुचे अस्पताल।

सूचना मिलते ही  जौनपुर के एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। वही जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल- चाल जाना गया तथा बेहतर इलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया।

घटना में कई घायल ।

घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर गांव से मृतक के परिजन व संबंधित लोग अस्पताल में पहुंच गए हैं।
मरने वालों के नाम अमर बहादुर यादव (58 वर्ष) राम सिंगार यादव (38 वर्ष) मुन्नीलाल (38 पुत्र) इंद्रजीत यादव (48 वर्ष) कमला प्रसाद यादव (60 वर्ष) रामकुमार (65 वर्ष)। वही अन्य 11 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए।

Related posts

नया साल 2019 : देर रात तक स्वागत के लिए रही शहर भर में धूम

Sudhir Kumar
6 years ago

आज वोटर बनने के लिए महाअभियान चला रहा निर्वाचन आयोग

Sudhir Kumar
7 years ago

अगर SSP की जगह क्राइम मीटिंग DM लेंगे तो SO और SHO को नहीं मिलेंगी गलियां: इंस्पेक्टर

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version