मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुड़रिया गांव के नजदीक मंगलवार को ट्रक-रोडवेज बस की जोरदार भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस व ट्रक दोनों पलट गये। बस पलटते ही चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस से यात्रियों को बाहर निकाला। बस आजमगढ़ से इलाहाबाद जा रही थी। घटना में एक बस यात्री की मौत हो गयी जबकि 10 लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आजमगढ़ रोडवेज से यात्रियों को लेकर रोडवेज बस इलाहाबाद जा रही थी। वह उक्त गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। धमाके जैसी आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पंवारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। रोडवेज बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया।

हादसे में बस यात्री अल्तमस (18) पुत्र शम्सुद्दीन निवासी खानजादा मछलीशहर की मौत हो गई जबकि उग्रसेन यादव (35) निवासी कुंवरपुर, अभय मौर्य (23) निवासी आजमगढ़, लक्ष्मी (65) निवासी घोसी मऊ, धर्मेन्द्र यादव (23) मऊ, मुनिराज (65) पुत्र तपेश्वर निवासी आजमगढ़, केशरनंद (42) पुत्र श्यामनरायन निवासी इलाहाबाद, रोशन (18) पुत्र विनय निवासी आजमगढ़, नंदकिशोर (23) पुत्र कालिका निवासी आजमगढ़, हेमन्त यादव (25) पुत्र शिवकुमार पंवारा, विकास (20) पुत्र सुरेन्द्र आजमगढ़ घायल हो गये। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मी, अभय मौर्या एवं धर्मेन्द्र यादव की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Jaunpur News

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें