मडियाहू (जौनपुर) स्थानीय विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंभ में 150 छात्र छात्राओं में निशुल्क ड्रेस वितरण, वृक्षारोपण व सौभाग्य योजना की शुरुआत किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत हर गरीब परिवार को जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है। उनके घर विद्युत विभाग जाकर निशुल्क कनेक्शन देगा। इससे अब गरीब परिवारों को मुखिया के घर या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सैकड़ों परिवार आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई ढिबरी या लालटेन से होती है। सरकार सभी गरीब परिवारों को इस योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का काम कर रही है। योजना में खम्भे गाडे जा रहे हैं। पुराने जर्जर तार व ट्रांसफार्मर बदलने का काम तेजी से हो रहा है ।इससे आम लोगों को अनायास बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुशील कुमार सरोज व संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष मडियाहू बृजेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर सात्विक तिवारी, बजाज पावर इलेक्ट्रिकल के डी पी एम नरेश, पंकज ,आशीष पांडे ,अमनदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें