Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधायक ने कुंभ गांव में सौभाग्य योजना का किया शुभारंभ

विधायक

मडियाहू (जौनपुर) स्थानीय विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंभ में 150 छात्र छात्राओं में निशुल्क ड्रेस वितरण, वृक्षारोपण व सौभाग्य योजना की शुरुआत किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत हर गरीब परिवार को जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है। उनके घर विद्युत विभाग जाकर निशुल्क कनेक्शन देगा। इससे अब गरीब परिवारों को मुखिया के घर या सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सैकड़ों परिवार आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई ढिबरी या लालटेन से होती है। सरकार सभी गरीब परिवारों को इस योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन देने का काम कर रही है। योजना में खम्भे गाडे जा रहे हैं। पुराने जर्जर तार व ट्रांसफार्मर बदलने का काम तेजी से हो रहा है ।इससे आम लोगों को अनायास बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुशील कुमार सरोज व संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष मडियाहू बृजेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर सात्विक तिवारी, बजाज पावर इलेक्ट्रिकल के डी पी एम नरेश, पंकज ,आशीष पांडे ,अमनदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

प्रमुख सचिव के बंगले में हो रहा था अवैध निर्माण, छावनी परिषद प्रशासन ने रुकवाया

Sudhir Kumar
7 years ago

आगरा में 652 आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन

Desk
2 weeks ago

दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद जमकर हुई मारपीट चली गोली, गोली लगने से दो लोग घायल, दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल मे कराया भर्ती, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, थाना राजेपुर के सलेमपुर का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version