Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा एमएलसी कमलेश पाठक ने CM योगी के ओरिया दौरे पर उठाये सवाल

सीएम योगी आदित्यनाथ का औरैया दौरा विवादों में आ गया है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पूर्व मंत्री डॉ कमलेश पाठक ने सीएम योगी के दौरे को लेकर कई सवाल उठाते हुए कहा कि योगी और उनके अफसरों ने विपक्षी जनप्रतिनिधियों को सूचना न देकर विधायिका, संसदीय व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है और यह विधायिका के विशेषाधिकार का भी हनन है।

मुख्यमंत्री ने विधायकों के विशेषाधिकार का उलंघन किया है। इसके लिए वह नोटिस देंगे। एमएलसी डॉ पाठक ने कहा कि यह योगी की तानाशाही है। उन्होंने योगी सरकार को छद्म सरकार बताते हुए कहा कि वह औरैया में विकास कार्यों की समीक्षा करने नहीं बल्कि जातिवाद, वर्गवाद , सम्प्रदायवाद को बढ़ावा देने के लिए कुछ लोगों की बैठक करने आये हैं जिसकी वजह से विपक्षी जनप्रतिनिधियों और मीडिया को सीएम के कार्यक्रम से दूर रखा गया।

सपा एमएलसी डॉ कमलेश पाठक ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उनके विरोध करने से भयभीत सीएम के अफसरों ने आनन फानन में उन्हें सूचना तब दी जब सीएम का हेलीकॉप्टर जनपद में उतर चुका था। उन्होंने कहा कि वह विधान परिषद स्पीकर को आज ही विशेषाधिकार हनन की नोटिस देंगे और विधान परिषद में यह मामला भी उठाएंगे।

Related posts

आगरा: CM योगी ने किया ताज महल का निरीक्षण

Divyang Dixit
7 years ago

गोपनीयता से हुई नोटबंदी इसलिए बढ़ी विपक्ष की बेचैनी- रूडी!

Rupesh Rawat
8 years ago

जनपद पहुंचे विशेष सचिव श्री अभय। मुख्यमंत्री की हेल्प लाइन 1076 के मद्दनेजर जिले के आला अधिकारियों के साथ कर रहे बैठक। आईटी सेल 1076 के विशेष सचिव है श्री अभय।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version