“खाकी के प्रयास से मानवता मुस्कुराई” , अमूमन खाकी अपनी बुरी छवि को लेकर ही चर्चा में रहती है, लेकिन आज खाकी के एक सामूहिक प्रयास के कारण मानवता मुस्कुरा पड़ी ।

जानकारी के अनुसार आज चित्रकूट पुलिस और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल अंचल कुशवाहा पुत्री छेदीलाल निवासी थाना बरगढ़ को पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मऊ , बरगढ़ पुलिस के सहयोग से इकट्ठा की गई 55,600 रुपये की राशि परिवारजनों को प्रदान की गई ।

सबसे खास बात ये है कि सड़क दुर्घटना में घायल अंचल कुशवाहा के पिता ने कहा कि अगर पुलिस उनकी बच्ची को फौरन अस्पताल न ले जाती है तो आज वो न होती , ये बात अंचल के पिता से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान कही थी । जिस बात की जानकारी देते हुए अंचल के पिता भावुक हो उठे । इस कार्य ने लोगों के जेहन में खाकी को लेकर एक अलग अपनेपन का अहसास कराया और मिथक/आरोप को भी तोड़ा जिसमें भीड़ द्वारा आरोप लगाया गया था कि खाकी ने कई लाशें गायब करा दी थी ।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Chitrakoot News  

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें