Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राहुल के स्वागत के लिए 10 कुंतल गुलाब के फूलों का ऑर्डर

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद वासियों का आज अपने सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस के नेशनल प्रेसीडेंट के रूप में देखने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। इस बात की सार्थक अमेठी की सड़कों पर राहुल के काफिले की कुछ तस्वीरें बनी हैं। समर्थक उनके स्वागत में कहीं नाच-गाने और ठुमके लगाते मिल रहे, तो कहीं घोड़ों की सवारी करते। यही नहीं जगह-जगह पुष्प वर्षा भी हो रही थी, बताया जा रहा है कि उनके स्वागत के लिये अमेठी भर में 10 कुंतल फूलों का ऑर्डर दिया गया।

मकर संक्रान्ति पर किया पूजा

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से मोहनलालगंज, सलोन होते हुए अमेठी ज़िले में पहुंच चुके हैं। यहां कांग्रेस के लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत करना शुरु कर दिया। कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने बताया के राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे के दौरान मकर संक्रान्ति का दान पूजा भी किया।

भगवान के दर्शन के साथ उठाया चाय-पकौड़ी का लुत्फ़

अमेठी में एंट्री से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला अमौसी एयरपोर्टी से निगोहां होते हुए सलोन पहुंचा था। इस दौरान रायबरेली जाते वक्त दर्शन के लिए वह हनुमान मंदिर भी गए। यहां चुरवा हनुमान मंदिर में राहुल ने पूजा अर्चना की। वहीं निगोंहा स्थित एक ढाबे में उन्होंने चाय-पकौड़ी का भी लुत्फ उठाया। राहुल गांधी के साथ इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

गौरीगंज में 2 कुंतल फूलों का हुआ आर्डर

कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कल मंगलवार को राहलु गांधी अमेठी में रोड शो और पदयात्रा करेंगे। इस दौरान कई जगहों पर उनका सम्मान भी होगा। तकरीबन 10 कुंतल गुलाब के फूल राहुल गांधी पर बरसाए जाने के लिए ऑर्डर किए जा चुके हैं। जिसमें केवल गौरीगंज में 2 कुंतल फूल आर्डर किये गये हैं।

पदयात्रा में बहेगी लोकगीतों की बयार

इसके अलावा राहुल गांधी की पसंदीदा मिठाइयां भी बांटने की तैयारी की गई है। लोकगीतों और लोकनर्तकों की टोलियों को भी प्रस्तुतियों के लिए तय कर लिया गया है। फिलहाल तय कार्यक्रम के मुताबिक रोड शो और पदयात्राओं से राहुल गांधी जनता से संपर्क करेंगे और कई जगहों पर सम्मान होगा। दौरे के दूसरे दिन वह मुसाफिरखाना में जनसंपर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे। गौरीगंज में उनकी पदयात्रा का कार्यक्रम है। जगदीशपुर, मोहनलालगंज, रायबरेली-लखनऊ मार्ग से दिल्ली वापस होंगे। जगह-जगह पुष्प वर्षा के कार्यक्रम तय हैं।

Related posts

जनेश्‍वर पार्क बनाने वाले अखिलेश को नहीं आयोजन का अधिकार

Vasundhra
7 years ago

चौबेपुर थाना क्षेत्र से 3 दिन पूर्व लापता युवती सचेंडी थाना क्षेत्र के सुरार के पास रेलवे ट्रैक किनारे लहूलुहान हालत में मिली, गम्भीर हालत में सचेंडी पुलिस हैलट लेकर पहुँची, पुलिस की सूचना पर परिजन हैलट पहुँचे, SP ग्रामीण भी हैलट पहुँचे.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को पूरा करने को डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश, एसडीएम व पुलिस से शांति व्यवस्था को मजबूत रखने के दिए निर्देश, राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवारीजनों का होगा सम्मान।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version