लोकभवन में मंगलवार की शाम बैठक आयोजित की गई थी। सीएम योगी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में 10 बिंदुओं पर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसकी जानकारी सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी है। इसमें खादी ग्रामोद्योग विभाग में स्वरोजगार प्रोत्साहन की नीति अपनाई जाएगी जिसमें 5 साल में एक लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस दौरान कीट और रोग नियंत्रण योजना को मंजूरी मिली जिसमें 5 साल में 155 करोड़ के खर्च से किसानों को फसलों को बचाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। शराब की बोतलों पर होलोग्राम की जगह ट्रैक एंड ट्रेस को लागू करने का निर्णय लिया गया।

इन 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • खादी ग्रामोद्योग विभाग की स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति को कैबिनट की मंजूरी मिली जिसमें 5 साल के लिए खादी ग्रामोद्योग स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति रहेगी जिससे 1 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत रूरल बैकयार्ड पोल्ट्री डेवेलपमेंट प्रोग्राम हेतु निर्गत मार्ग गाइडलाइन कार्य योजना को संशोधित प्रस्ताव पास किया गया।
  • मनोरंजन कर विभाग के 637 कार्मिकों को वाणिज्य कर विभाग नियुक्त किये जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
  • सेवानिवृत्त सैन्य पेंशनर के राज्य सरकार के सिविल पदों पर पुनर्योजन पर वेतन निर्धारण हेतु पेंशन की राशि का संषोधन का प्रस्ताव पास किया गया।
  • बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से स्कूलों में स्वेटर बांटने की योजना को औपचारिक रूप से कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
  • उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में 21 वां संसोधन प्रस्ताव पास हुआ। जिसमें प्राइमरी टीचर्स के गैर जिलों में ट्रांसफर किया जा सकेगा। एनसीटी के जरिए किसी भी प्रदेश के युवा यूपी में शिक्षक बन सकेंगे।
  • शराब की बोतलों पर होलोग्राम की जगह ट्रैक एंड ट्रेस को लागू करने का निर्णय लिया गया।
  • मिट्टी के खनन और परिवहन के संबंध में नीति निर्धारण हुआ। विभागों और संस्थाओं के निर्माण कार्यों में खनन के लिए खनन नियमावली को सरल किया गया।
  • कीट और रोग नियंत्रण योजना को मंजूरी दी गई। जिसमें 5 साल में 155 करोड़ के खर्च से किसानों को फसलों को बचाने के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • यूपी राजस्व संहिता संसोधन का प्रस्ताव पास हुआ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें