Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रीता बहुगुणा जोशी ने किया कंगारू मदर केयर इकाइयों (KMC) लाउंज का लोकार्पण

Rita Bahuguna Joshi Inaugurated 101 KMC Lounge in Lucknow

Rita Bahuguna Joshi Inaugurated 101 KMC Lounge in Lucknow

उत्तर प्रदेश के जिला महिला चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित 101 कंगारू मदर केयर इकाइयों (केएमसी) लाउंज का लोकार्पण परिवार कल्याण मंत्री प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को किया। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस योजना का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि केएमसी लाउंज के जरिए केवल मां ही नहीं पिता भी नवजात की देखभाल कर सकते हैं। इससे शिशु मृत्युदर में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट देखने को मिल रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं की सेहत का पूरा ख्याल रखा जा सके। यूपी में अल्ट्रासांउड और कई अन्य जांचें मुफ्त हैं। मंत्री ने कहा कि केंद्र के समर्थन से हम 15 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं, जहां हर तरह के विशेषज्ञ होंगे। कोई बीमार न पड़े, इसलिए आयुष को प्रमोट किया जा रहा है। विश्वविद्यालय बनाए जा रहे हैं, टेलीमेडिसिन और योग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

नवजातों के कम वजन अथवा समय से पूर्व जन्में बच्चों की देखभाल के लिए मदर एंड न्यूनेटल केयर यूनिट की विशेष व्यवस्था के रूप में सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट व कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है। यह कंगारू मदर केयर यूनिट नवजात शिशु मृत्युदर में गिरावट लाने की सबसे प्रभावशाली प्रक्रिया है। इसके अंतर्गत शिशु को मां की त्वचा के संपर्क में रखा जाता है व केवल मां का दूध पिलाते हुए संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जाता है। इस मौके पर कम्यूनिटी इम्पॉवरमेंट लैब फाउंडर व प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. विश्वजीत कुमार ने कहा कि कंगारू मदर केयर ये दर्शाता है कि एक कंगारू मां अपने बच्चे की देखभाल कैसे करती है। इसके जरिए हम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]170 है केएमसी लाउंज की कुल संख्या [/penci_blockquote]
प्रदेश में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने और नौनिहालों को बेहतर पोषण देने के लिए 101 नये कंगारू मदर केयर (केएमसी) लाउंज किया गया है। इसके बाद प्रदेश में केएमसी लाउंज की कुल संख्या 170 हो जाएगी। कम वजन के या समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की जीवन रक्षा के लिए कंगारू मदर केयर सबसे प्रभावशाली व नि:शुल्क उपाय है। प्रदेश में अब तक ऐसे 69 लाउंज थे, जहां कंगारू मदर केयर की सुविधा थी। अब 69 जिलों के जिला महिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में राज्य सरकार व उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से और 101 लाउंज बनाए गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बरेली लोकसभा सीट से ये है सपा उम्मीदवार के प्रबल दावेदार

UPORG DESK 1
5 years ago

अतिउत्साहित सपा कार्यकर्ताओं ने राहुल-अखिलेश पर निकाला ‘विवादित पोस्टर’!

Divyang Dixit
7 years ago

मौलाना कल्बे सिबतैन नूरी का बयान, वसीम रिजवी का बयान झूठा-बेबुनियाद, मोहब्बत, अमन की तालीम दी जाती है, मदरसों में खिदमत की दी जाती है तालीम, कल्बे सादिक के बेटे हैं मौलाना कल्बे सिबतैन, मदरसे बंद करने का रिजवी ने दिया था बयान।

Desk
6 years ago
Exit mobile version