उत्तर प्रदेश के चंदौली में पिछले एक सप्ताह से बीमारों को अस्पताल पहुँचाने वाली यूपी सरकार की एम्बुलेंस सेवा खुद बीमार चल रही है. दरअसल चंदौली में एम्बुलेंस की तेल आपूर्ति व्यवस्था पिछले एक सप्ताह से ठप होने के चलते एम्बुलेंस की सेवा बाधित है. जिसके चलते  102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं के पहिये रुके हुए है. ऐसे में चदौली में  लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एम्बुलेंस सेवा बाधित होने के चलते मरीजो का बुरा हाल है.

एक हफ्ते से फ्यूल कार्ड्स में नहीं आ रहा बैलेंस-

  • दरअसल सरकारी एम्बुलेंस में तेल भराने के लिए फ्यूल कार्ड दिए गए हैं.
  • जिसके माध्यम से एम्बुलेंस में तेल भरवाया जाता है.
  • लेकिन पिछले एक हफ्ते से इन फ्यूल कार्ड्स में विभाग की तरफ से बैलेंस नहीं आ रहा है
  • जिसके चलते जहाँ एम्बुलेंस में तेल की समस्या खडी हो गई है.
  • वहीँ तेल के अभाव में एम्बुलेंस के पहिए भी थम गए हैं.

ये भी पढ़ें :पिछले 24 घंटे में बाघ के हमले से दो किसानों की मौत! 

  • बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में कुल 41 एम्बुलेंस हैं.
  • जिनमें से 26 एम्बुलेंस 102 यानी नेशनल एम्बुलेंस सर्विस की हैं.
  • जबकि यहाँ 108 एम्बुलेंस की संख्या 15 है.
  • लेकिन फ्यूल कार्ड में बैलेंस न होने से इन सभी एम्बुलेंस में तेल की समस्या उत्पन्न हो गई है.

पिछले दो महीने से नहीं मिला वेतन-

  • नियामताबाद ब्लाक के भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लाक क्षेत्र में कुल तीन 102 एम्बुलेंस सर्विस है.
  • जिनके नंबर UP 41G-3404 ,  UP 41G-2307 और UP31 G-0318 हैं.
  • ये तीनों 02 एम्बुलेंस सर्विस तेल न होने के चलते यहाँ पर खडी थी.
  • वहीँ 108 एम्बुलेंस सर्विस की पांच एम्बुलेंस भी यहाँ खड़ी हैं.
  • वही जिला अस्पताल में भी 102 की दो एम्बुलेंस और 108 की एक एम्बुलेंस खड़ी है.

ये भी पढ़ें :सपा की ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली आज!

  • इसके साथ ही धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 102 की दो एम्बुलेंस और 108 एक एम्बुलेंस खड़ी है.
  • इस दौरान एम्बुलेंस नंबर UP 41G-2307 के AMT ‘एम्बुलेंस मेडिसिन टेक्नीशियन. शुशील मिश्रा से भी बात की गई.
  • शुशील ने बताया की पिछले एक हफ्ते से फ्यूल कार्ड में बैलेंस नहीं आ रहा है.
  • जिसके चलते तेल नहीं मिल रहा है.
  • साथ ही सुशिल ने ये भी बताया की इन लोगो को पिछले दो माह से वेतन भी नहीं मिल रहा है.
  • जिसके चलते ये लोग खुद ही भुखमरी के कगार पर आ गए हैं.

 दूकानदार नहीं दे रहा राशन-

  • शुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि हम 102 के AMT हैं.
  • हमारे गाडी का नंबर यूपी 41 G-2307 है.
  • शुशील ने बताया कि हमारे ब्लाक में कुल सात गाड़िया हैं.
  • जिनमे चार 102 की गाड़िया है.
  • हमारे गाडी में करीब एक हफ्ते से तेल नहीं है.
  • क्यों की कार्ड में पैसा नहीं आया है.
  • इसलिए हम लोग जनता को सेवा नहीं दे पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :प्रदेश के 10 मंडलों में RTO तबादले! 

  • हमारे ब्लाक में लगभग सभी गाड़ियों का यही हाल है.
  • लगभग एक हफ्ता हो गया है लेकिन तेल अभी भी तेल नहीं आ रहा है
  • जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
  • शुशील ने बताया कि यहाँ लोग आ रहे हैं तो कह रहे हैं की गाडी खडी है आप लोग लेकर क्यों नहीं चल रहे हैं.
  • उन्होंने ये भी कहा कि लोग बात को समझ नहीं रहे हैं की गाडी में तेल नहीं है.
  • इस दौरान शुशील ने एम्बुलेंस स्टाफ का दर्द भी बयान किया.

ये भी पढ़ें :राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल मामले में आया नया मोड़!

  • शुशील ने बताया की हम लोगो को सेलरी की भी समस्या है.
  • पिछले दो महीने से हमारी सेलरी नहीं मिली है.
  • जिसके चलते हम लोग काफी परेशान हैं.
  • यहाँ तक की अब भोजन का भी संकट हो गया है.
  • शुशील ने बताया कि सेलरी न आने के वजह से अब दूकानदार भी राशन नहीं दे रहा है.

वर्तमान सरकार साबित हो रही है फेल-

  • वाराणसी मंडल में जिले की सकलडीहा सीट से सपा के एक मात्र विधायक प्रभु नारायण यादव से भी बात की गई.
  • उनका कहना है की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गरीबो और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो के लिए 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की थी.

ये भी पढ़ें :‘चाकू भी दे दूंगा तो कुछ नहीं कर बिगाड़ पायेगी पुलिस’

  • इस एम्बुलेंस सेवा से आम जनता को बहुत फायदा भी हुआ था.
  • लेकिन वर्तमान सरकार फेल साबित हो रही है.
  • जिसके चलते आम जनता के लिए लाभप्रद ये सेवा भी सुचारु रूप से नहीं चला पा रही है.

कोई डीजल की समस्या नहीं-CMO

  • वही जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी के मिश्रा की माने तो जिले में सभी एम्बुलेंस काम कर कर रही है.
  • चंदौली CMO ये भी कहा कि डीजल की कही कोई समस्या नहीं है.
  • गौरतलब हो की चंदौली जिला नक्सल प्रभावित जनपद है.

ये भी पढ़ें :‘चाकू भी दे दूंगा तो कुछ नहीं कर बिगाड़ पायेगी पुलिस’

  • ऐसे में जिले में नक्सल क्षेत्र में रहने वालों के लिए ये एम्बुलेंस सेवा वरदान साबित हुई है.
  • लेकिन ये एम्बुलेंस सेवा ठप होने से ग्रामीणों को अब काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
  • वहीँ CMO साहब कह रहे है की सभी एम्बुलेंस चल रही है.
  • ऐसे में सवाल ये उठता है कि अस्पतालों में खड़ी एम्बुलेंस क्या अस्पतालों की शोभा बढ़ाने के लिए खड़ी की गयी है.

 ये भी पढ़ें : न्याय की गुहार लगाकर थक चुका फौजी अब मरने मारने को मजबूर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें