[nextpage title=”Nepal India military ” ]

नेपाल के सलझण्डी स्थित आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में पिछली 31 अक्टूबर 2016 से चल रहा भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण-10’ आखिरकार संपन्न हो गया। इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के कुमाऊॅ रेजिमेन्ट तथा नेपाल सेना के जबर जंग बटालियन की सैन्य टुकड़ियों ने भाग लिया। युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण’ दोनों देशों के बीच होनेवाला यह दसवाॅं युद्धाभ्यास था जिसमें दोनों देशों की सेनाओं ने अपने-अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया एवं आतंकवाद विरोधी अभियानों एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े  अनुभवों को साझा किया।


अगले पेज पर पूरी खबर के साथ देखिये तस्वीरें:

[/nextpage]

[nextpage title=”Nepal India military ” ]
भारतीय सेना ने चलाये नेपाली हथियार

Nepal India military

  • इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने न केवल एक दूसरे के हथियारों एवं उपकरणों से रूबरू हुए
  • बल्कि आतंकवाद विरोधी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इनकी ऑपरेशनल तकनीकी बारीकियों को समझा।
  • इस दौरान भारतीय सैन्य टुकड़ी को नेपाली सेना द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे फायर वेपन्स को चलाने का भी अवसर मिला।

Nepal India military

  • इस युद्धाभ्यास का समापन 72 घंटों तक दोनों देशों के सैनिकों द्वारा घेराबंदी एवं खोज ऑपरेशन एवं माॅक विलेज अभ्यास के साथ हुआ।
  • थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह नेपाल के दौरे पर थे।
  • इस दौरान उन्होंने युद्धाभ्यास के समापन समारोह का भी अवलोकन किया।

Nepal India military

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें