किंग जॉर्ज मेडिकल यूर्निवसिटी एवं केजीएमयू आई बैंक की ओर से बीते एक वर्ष में 200 से अधिक लोगों को कॉर्निया प्रत्यारोपित किया जा चुका है। इस प्रत्यारोपण से करीब 200 लोगों की जिंदगी का अंधियारा दूर हो गया है और अब वह भी सामान्य जिंदगी जी पा रहे है।इसी कड़ी में आज से केजीएमयू में नेशनल आई डोनेशन पखवारे का आयोजन किया जा रहा है जो कि आगामी 8 सितम्बर तक चलेगा।

ये भी पढ़ें : यह मशहूर टीवी स्टार और फिल्म अभिनेता करेंगे नेत्रदान!

200 से अधिक कॉर्निया प्रत्यारोपित

  • नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केजीएमयू की ओपीडी में आज से जागरूकता कार्यक्रम शुरू होगा।
  • नेत्रदान जागरूकता के लिए इस बार राजधानी के मॉल में कैंप लगाए जाएंगे।
  • यह बात आई बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अरुण शर्मा ने बताई।
  • उन्होंने बताया कि केजीएमयू आई बैंक में जनवरी से अब तक 307 कॉर्निया डोनेशन हो चुके हैं।
  • ऐसे में बीते वर्ष 2016 में चिविवि द्धारा 67 प्रत्यारोपण किये गए थे।
  • इस वर्ष केजीएमयू आई बैंक द्धारा एक वर्ष के अंदर 200 से अधिक कॉर्नियां प्रत्यारोपित किया गया।
  • केजीएमयू आई बैंक प्रदेश में 24 घंटे नेत्र, कार्निया दान के प्रोत्साहन में सहायक भूमिका निभा रहा है।

ये भी पढ़ें : एक्टर ऋतिक रोशन कर सकते है नेत्रदान!

  • मृत्यु के बाद नेत्रदान करने के लिए 1919 निशुल्क नंबर पर सूचना दे सकते है।
  • उन्होंने बताया कि केजीएमयू स्थित आई बैंक सालाना 3000 कॉर्निया एकत्र कर रहा है।
  • केजीएमयू का आई बैंक सक्रिय रुप से नेत्र दान को बढ़ावा देने के लिए परिवारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
  • उन्होंने बताया कि कॉर्नियल अंधापन अंधेपन के प्रमुख कारणों में से एक है।
  • अनुमानों के मुताबिक भारत को 15 लाख के आसपास प्रत्यारोपण करना होगा।
  • कॉर्नियल अंधेपन को खत्म करने के लिए हर साल प्रत्यारोपण को बढ़ावा देना होगा।
  • केजीएमयू स्थित राष्ट्रीय स्तर के नेत्र बैंक में अभी तक 307 कॉर्निया एकत्र की गयी है।
  • जिसमें 200 से अधिक कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :KGMU को छह महीने में मिले 38 कैडबर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें