राजधानी के हसनगंज इलाके में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय पिछली वक जुलाई की रात कुलपति को बंधक बनाने के आरोप में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन 11 छात्रों को निलंबित (students suspended) कर दिया है। इन छात्रों को तीन दिन में विवि प्रशासन को जवाब देना है। ऐसा न करने पर इन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा।
पर्चा लीक केस: एसपी सीबी-सीआईडी ने की समीक्षा!
- निलंबन के दौरान आरोपी छात्रों का का परिसर तथा छात्रावासों में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रावास आवंटन संबंधी सूचना समय से न देने से बदइंतजामी हो गई है।
- गौरतलब है कि प्रदर्शन में शामिल देवरिया के प्रभात सिंह सिंह का निलंबन पहले से चल रहा है।
सुसाइड का अड्डा बनी गोमती नदी, छात्रा कूदी तो मचा हड़कंप!
आवंटन में भी किया गया बदलाव
- लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों को सूचना दिए बगैर आवंटन के नियमों में परिवर्तन कर दिया है।
- इससे 50 फीसदी से कम नंबर वाले छात्रों को छात्रावास आवंटित नहीं किया जा रहा है।
- विश्वविद्यालय ने मरम्मत की बात कहते हुए आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास आवंटित करने से मना कर दिया है।
वीडियो: हसनगंज थाने में लाठीचार्ज के बाद बवाल!
- इसके आलावा छात्रावास की सीटों की संख्या भी घोषित नहीं की है।
- इसी मुद्दे पर मंगलवार को छात्रों ने उपद्रव किया था।
- पुलिस के लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था।
- तो आक्रोशित छात्रों ने कुलपति को बंधक बना लिया था।
फतेहपुर में एम्बुलेंस सेवा बंद, वेतन ना मिलने से हड़ताल पर गए कर्मचारी!
इन छात्रों को किया गया निलंबित
- विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार जिन छात्रों को निलंबित किया गया है उनमें एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के छात्र आशीष मिश्रा पुत्र परमानंद मिश्रा निवासी ग्राम व पोस्ट कादीपुर, सुल्तानपुर हैं।
- एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर के विनय सिंह पुत्र राजेश बहादुर सिंह, निवासी ग्राम प्रेमचक पोस्ट बिजेमऊ रायबरेली हैं।
बिजली विभाग के ठेकेदारों ने दी आत्मदाह की धमकी!
- विपुल बालियान पुत्र किरन पाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट भोषा तहसील जनसाथ जिला मुजफ्फरनगर हैं।
- अवकाश सिंह पुत्र जय शंकर सिंह निवासी ग्राम गोवधर्नपुर पोस्ट डोरा परबडोरा अमेठी हैं।
- इसके अलावा बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अवनीश सिंह, सुधांशु सिंह, अभिनेष जायसवाल, बीए तृतीय वर्ष के महेंद्र यादव, एमए एआईएच के मनीष सिंह, एमए द्वितीय वर्ष समाज कार्य आशुतोष सिंह और एमए दर्शन शास्त्र की छात्रा पूजा शुक्ला (students suspended) पुत्री राकेश कुमार शुक्ला के नाम शामिल हैं।
तबादलों से आहत होकर जिला जज दे रहे इस्तीफा: रालोद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.