कैंसर से जूझ रहे एक बच्चे ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। आगरा का रहने वाला ये बच्चा कई सालों से कैंसर से पीड़ित है और डॉक्टरों ने उसके बचने की उम्मीद भी कम ही बताई है।

इस छोटे से बच्चे से जब पूछा गया कि पत्र लिखने का ये आईडिया कहाँ से आया तो अंश ने कहा कि अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी की छवि अच्छी है इसलिए उनको पत्र लिखकर मदद मांगने की बात सूझी और और ये बात अपने माता-पिता को बताई। 26 जून को अंश ने दोनों को स्‍पीड पोस्‍ट से लेटर भेजा था।

letter to pm

आगरा जिले के गोकुलपुरा निवासी कृष्‍णदत्‍त के बेटे अंश को कैंसर की खतरनाक बीमारी है और पूरा परिवार उस बच्चे की जान बचाने के लिए हर कोशिश कर रहा है। कृष्‍णदत्‍त की का रोजगार और स्थाई नौकरी नहीं है ऐसे में कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में लगने वाला खर्च उनकी पहुँच से कोसो दूर होता जा रहा है।

अंश की मां पूजा ने बताया कि अपने बेटे को बचाने के लिए इलाज कराते हुए पिछले 3 साल से दिल्‍ली,जयपुर और मोहाली के चक्‍कर लगा चुके हैं। पत्नी के गहने तक बेचकर इलाज करा रहे कृष्‍णदत्‍त के परिवार की हालत अब बहुत ख़राब हो चुकी है।

ansh

कई लोगों से कर्ज लेकर इलाज बेटे अंश का इलाज करा रहे इस कृष्णदत्त असहाय हो गए हैं और कर्ज ना चूका पाने के वजह से रोज खरी-खोटी सुननी पड़ती है। पिछली दीपावली में लाख रुपए कर्ज लेकर अंश का ऑपरेशन कराया था, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। करीब 10 हजार रूपये हफ्ते में इलाज के लिए जुटाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अब तो घर में खाने के लाले पड़ गए हैं। बेटे की जान बचाने की हर कोशिश के बावजूद कृष्णदत्त को राहत नहीं मिल पायी है।

letter to cm

डॉक्टरों ने भी अंश के बचने की उम्मीद ना के बराबर बताई है और कहा है कि केवल 10 परर्सेंट ही बचने की उम्‍मीद है। आयुर्वेद तक का इलाज करा चुके कृष्णदत्त को अब समझ नहीं आ रहा है कि इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाये जाएँ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें