Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैंसर से पीड़ित बच्चे ने सीएम और पीएम को पत्र लिखकर मांगी मदद

कैंसर से जूझ रहे एक बच्चे ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। आगरा का रहने वाला ये बच्चा कई सालों से कैंसर से पीड़ित है और डॉक्टरों ने उसके बचने की उम्मीद भी कम ही बताई है।

इस छोटे से बच्चे से जब पूछा गया कि पत्र लिखने का ये आईडिया कहाँ से आया तो अंश ने कहा कि अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी की छवि अच्छी है इसलिए उनको पत्र लिखकर मदद मांगने की बात सूझी और और ये बात अपने माता-पिता को बताई। 26 जून को अंश ने दोनों को स्‍पीड पोस्‍ट से लेटर भेजा था।

आगरा जिले के गोकुलपुरा निवासी कृष्‍णदत्‍त के बेटे अंश को कैंसर की खतरनाक बीमारी है और पूरा परिवार उस बच्चे की जान बचाने के लिए हर कोशिश कर रहा है। कृष्‍णदत्‍त की का रोजगार और स्थाई नौकरी नहीं है ऐसे में कैंसर जैसी बीमारी के इलाज में लगने वाला खर्च उनकी पहुँच से कोसो दूर होता जा रहा है।

अंश की मां पूजा ने बताया कि अपने बेटे को बचाने के लिए इलाज कराते हुए पिछले 3 साल से दिल्‍ली,जयपुर और मोहाली के चक्‍कर लगा चुके हैं। पत्नी के गहने तक बेचकर इलाज करा रहे कृष्‍णदत्‍त के परिवार की हालत अब बहुत ख़राब हो चुकी है।

कई लोगों से कर्ज लेकर इलाज बेटे अंश का इलाज करा रहे इस कृष्णदत्त असहाय हो गए हैं और कर्ज ना चूका पाने के वजह से रोज खरी-खोटी सुननी पड़ती है। पिछली दीपावली में लाख रुपए कर्ज लेकर अंश का ऑपरेशन कराया था, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। करीब 10 हजार रूपये हफ्ते में इलाज के लिए जुटाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अब तो घर में खाने के लाले पड़ गए हैं। बेटे की जान बचाने की हर कोशिश के बावजूद कृष्णदत्त को राहत नहीं मिल पायी है।

डॉक्टरों ने भी अंश के बचने की उम्मीद ना के बराबर बताई है और कहा है कि केवल 10 परर्सेंट ही बचने की उम्‍मीद है। आयुर्वेद तक का इलाज करा चुके कृष्णदत्त को अब समझ नहीं आ रहा है कि इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाये जाएँ।

Related posts

12 प्रतिशत बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन

Desk
5 years ago

यूपी को-ऑपरेटिव बैंक से शिवपाल यादव की विदाई, तेजवीर सिंह होंगे नये चेयरमैन

Shashank
6 years ago

इस कॉलेज के होनहार बच्चों ने दिखाया नए भारत की नई तस्वीर !

Ashutosh Srivastava
8 years ago
Exit mobile version