बीते कई दिनों से राजधानी को पॉलीथीन मुक्त बनने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में  नगर आयुक्त उदयराज सिंह के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में प्रतिबन्धित पॉलीथीन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. जोन-1 के राजा राम मोहन राय वार्ड स्थित बालू अड्डा से 16 किग्रा एवं जोन-2 में 6 किग्रा पॉलीथीन बरामद की गयी.

ये भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संघ के श्रमिकों का शोषण!

15 दूध डेरियों का चालान

  • पॉलीथीन के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान में कुल 22 किग्रा पॉलीथीन और पॉलीथीन से बनी सामग्री जब्त की गयी.
  • आपको बता दें कि राजधानी में पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • इसी के तहत विशेष अभियान चलाकर रोजाना पॉलीथीन को जब्त किया जा रहा है.
  • प्रतिबन्धित पॉलीथीन के विरुद्ध एवं स्वच्छता अभियान हेतु आलमबाग क्षेत्र में रैली निकाली गयी.
  • जिसमें जोनल अधिकारी संजय ममगाई के साथ उक्त क्षेत्र के व्यापार मण्डलों के लोग और बच्चे शामिल रहे.

ये भी पढ़ें :सपा विधायकों घेरा नगर निगम मुख्यालय!

  • जोन-2 द्वारा नगर क्षेत्र में पशुपालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 15 दूध डेरियों का चालान किया गया.
  • लखनऊ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत रोस्टर के अनुसार जोन-1, 6 के अन्तर्गत वार्डों में फागिंग करायी जा रही है.
  • सभी जोनों में सफाई निरीक्षकों द्वारा वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
  • साथ ही सभी इलाकों में पम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है.
  • क्षेत्र में मच्छर जनक परिस्थितियॉं पाये जाने पर 46 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया.
  • शासन के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.
  • जोन-2 स्थित रकाबगंज से चारबाग होते हुए नाका तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.
  • कार्यवाही में लगभग 115 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाते हुए 02 ट्रक सामान जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें : विधान भवन पर नगर निगम का 1.48 करोड़ कर्ज बकाया!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें