उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय से आदमखोर बाघों, तेंदुओं और गुलदारों के हमले काफी बढ़ गए हैं, आदमखोर जानवरों के हमले में अब तक कई इंसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं तो वहीँ कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इसी क्रम में योगी सरकार ने आदमखोर बाघों, तेंदुओं और गुलदारों से निपटने का एक तरीका(12 elephant Import) निकाला है।

12 युवा हाथियों के सहारे आदमखोर जानवरों से निपटेगी सरकार(12 elephant Import):

  • सूबे में बीते काफी समय से आदमखोर बाघों, तेंदुओं और गुलदारों के हमले बढ़ गए हैं।
  • जिसमें अब तक बड़ी संख्या में लोग घायल हो चुके हैं।
  • वहीँ कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है।
  • इसी क्रम में सूबे की योगी सरकार ने आदमखोर हो चुके जानवरों से लड़ने की एक नई योजना बनायीं है।
  • इस योजना के मुताबिक, सूबे के आदमखोर जानवरों से लड़ने के लिए 12 युवा हाथियों की मदद ली जाएगी।
  • गौरतलब है कि, सूबे में लगातार इंसान और बाघों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
  • जिसमें सबसे ज्यादा पीलीभीत जिला प्रभावित है।

कर्नाटक के प्रशिक्षण सेंटर से आयेंगे हाथी(12 elephant Import):

  • योगी सरकार आदमियों और जानवरों की झड़पों को रोकने के लिए 12 हाथियों की मदद लेगी।
  • यह हाथी कर्नाटक के प्रशिक्षण सेंटर से मंगाए जा रहे हैं।
  • वहीँ शासन की ओर से एक दल हाथियों को देखने कर्नाटक भी जायेगा।
  • सूत्रों के मुताबिक, हाथियों को यहाँ लाने की सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी हैं।

कई जगह तैनात किये जायेंगे हाथी(12 elephant Import):

  • योगी सरकार कर्नाटक से 12 हाथियों को मंगा रही है।
  • जिसके बाद इन हाथियों को कई जगह तैनात किया जायेगा।
  • जिसमें वन माफिया से जंगलों की रखवाली, पेट्रोलिंग, काम्बिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दुधवा,
  • पीलीभीत टाइगर रिज़र्व समेत कई जगह तैनात किये जायेंगे।

 

 

15 हाथी पहले से यूपी के जंगलों में मौजूद हैं(12 elephant Import):

  • योगी सरकार कर्नाटक से 12 हाथियों को यूपी ला रही है।
  • गौरतलब है कि, यूपी के जंगलों में पहले से ही करीब 14-15 हाथी मौजूद हैं।
  • इसके साथ ही इन 12 हाथियों के आने में रेस्क्यू, काम्बिंग जैसे काम आसान हो जायेंगे।

बेरोजगार महावतों के आये अच्छे दिन(12 elephant Import):

  • योगी सरकार के कर्नाटक से 12 हाथी मंगाने के फैसले से कई चीजों पर प्रभाव पड़ेगा।
  • आदमखोर जानवरों से लेकर जंगलों की रखवाली समेत कई कामों में तेजी आ सकेगी।
  • इसके साथ ही सूबे के बेरोजगार महावतों को भी रोजगार मिलेगा।
  • साथ ही साथ हाथियों की अधिक से अधिक उपस्थिति जंगलों में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

ये भी पढ़ें: आदमखोर बाघ: मनेका गाँधी ने CM योगी से मांगी मदद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें