लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिला कारागार में ‘APCR’ के द्वारा आज बारह गरीब व असहाय बंदियों की रिहाई कराई गई. बता दें कि इन बंदियों का जुर्माना अदा करने के बाद ही इनकी रिहाई कराई गई. इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक पी.एन.पांडेय , जेलर त्रिपाठी एवं डिप्टी जेलर हरबंश पाण्डेय मौजूद रहे.

पं दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर की गई रिहाई-

12 helpless prisoners freed in lucknow jail

  • गौरतलब हो कि आज देश भर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती मनाई जा रही है.
  • ऐसे में रविवार 24 सितम्बर को इस अवसर पर यूपी की जेलों में बंद 100 कैदियों को रिहाई की बात कही गई थी.
  • बता दें कि बीते रविवार को कारागार महानिरीक्षक के माध्यम से सम्बंधित कारागार अधीक्षकों आदेश भी निर्गत किये गए थे.
ये भी पढ़ें : मेयर चुनावों में लागू होगी चक्रानुक्रम आरक्षण व्यवस्था
  • जिसमें यूपी की विभिन्न जेलों से कुल 100 बंदियों को रिहा करने की बात भी कही गई थी.
  • बता दें कि 100 में से 80 कैदी ऐसे है जो सक्षम न्यायालयों द्वारा उद्घोषित सजा पूरी कर चुके हैं.
  • मगर आर्थिक विपन्नता के कारण अधिरोपित अर्थदण्ड जमा न कर पाने के कारण कारागारों में निरुद्ध थे.
  • ऐसे में आज इन कैदियों का जुर्माना अदा करने के बाद इन कैदियों को रिहा किया गया.
  • इसी क्रम में आज राजधानी के आदर्श कारागार लखनऊ से 12 बंदियों का जुर्माना अदा कर के उनकी रिहाई की गई.
ये भी पढ़ें : पं दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर यूपी में 100 कैदी रिहा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें