Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे 127 सरकारी शिक्षक बर्खास्त

127 Government Teachers Dismissed For Doing Job by Putting Fake Documents

127 Government Teachers Dismissed For Doing Job by Putting Fake Documents

उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़ा गड़बड़झाला चल रहा था। लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। फर्जीवाड़े की जाँच हुई तो अधिकारी हैरान रह गए।सरकार के निर्देश पर फर्जी दस्तावेज लगाकर बलरामपुर में नौकरी करने वाले 127 सरकारी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक विभाग की पड़ताल में दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई। अक्टूबर में एसटीएफ ने इसी जिले से चार फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया था। इसी के बाद एजेंसी ने बेसिक शिक्षा विभाग से दस्तावेज जांचने को कहा था। अभी इन 127 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है, जबकि इस संबंध में एसटीएफ के अधिकारी लगातार शिक्षा विभाग के अफसरों के संपर्क में हैं।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर के बीएसए ने एसपी बलरामपुर को 127 में से सिर्फ 24 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज के संबंध में पत्र भेजा है। इन 24 ने किस तरह?क्या फर्जीवाड़ा किया है? इसका ब्योरा भी नहीं दिया गया है। इसी वजह से इन 127 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सीतापुर में एक ही पहचान पर नौकरी कर रहे दो फर्जी शिक्षकों का खुलासा हुआ है। एसटीएफ की पड़ताल के आधार पर शिक्षा विभाग ने जब जांच करवाई तो यह सच्चाई सामने आई। दोनों को बर्खास्त करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। दोनों लापता है। इनमें से एक प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक के पद पर काम कर रहा था। जिस शिक्षक के नाम पर दोनों नौकरी कर रहे थे, वह गोरखपुर के बड़हलगंज में तैनात है।

सीतापुर में तैनात दोनो व्यक्तियों ने जौनपुर निवासी अभय लाल यादव का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट व प्रमाण पत्र और विद्यालय का नाम तक अपना बताया हुआ था। दोनों ने सिर्फ पते अलग-अलग दिए थे। जब दोनों फर्जी शिक्षकों को उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया गया तो वे गायब हो गए। बीएसए ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने और उनकी नियुक्ति से लेकर अब तक दिए गए वेतन की वसूली का आदेश दिया है।

इस संबंध में एक चिट्ठी सीतापुर के पुलिस कप्तान और एक एसटीएफ मुख्यालय को भेज दी गई है। गोरखपुर के बड़हलगंज के खोहिया पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय लाल यादव ने एसटीएफ से शिकायत की थी। अभय ने आशंका जताई थी कि सीतापुर में उनके नाम, पहचान व शैक्षिक प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर दो लोग नौकरी कर रहे हैं। एसटीएफ ने सीतापुर के बीएसए अजय कुमार से दोनों का ब्योरा मांगा। इनमें से एक अभय लाल यादव महमूदाबाद के पलिया कलां प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर था। दूसरा रामपुर मथुरा के गंगापुरवा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

अयोध्या: जब ‘पुष्पक विमान’ से पहुंचे प्रभु राम

Divyang Dixit
7 years ago

अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बोला योगी सरकार पर हमला!

Kamal Tiwari
7 years ago

बाराबंकी में बाइक सवार को बचाने की वजह से गाड़ी पलटी

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version