राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र के रजनीखण्ड स्थित इण्डियन बैंक की शाखा में उस समय हड़कंप मच गया। जब दो हजार का नकली नोट लेकर एक नाबालिग बैंक के कैश काउन्टर पर जमा करने के लिए पहुंच गया। नोट हाथ में आते ही बैंककर्मियों के होश उड़ गये। नकली नोट मिलने की सूचना पर बैंक में हड़कंप मच गया। नाबालिक को बैंक कर्मियों ने पकड़ कर मौके पर शाखा में तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। पुलिस युवक को जीप में बैठा थाने ले गयी। जहां उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, शारदा नगर योजना के रूची खण्ड द्वितीय के मकान संख्या 2/ 89 में रहने वाला आकाश पुत्र प्रेमचन्द्र दो हजार के नोट की रंगीन प्रिंट आउट निकाला उसे एक में चस्पा कर इण्डियन बैंक की शाखा में जमा करने के लिये पहुंच गया।
  • शाखा परिसर में बैंककर्मियों के हाथ में नोट पहुंचते ही नोट नकली होने की शक पर युवक को बैठाकर पुछताछ करने लगे।
  • खुद को फंसता देख वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगा।
  • इस पर उसे बैंककर्मियों ने शाखा परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया।
  • पुलिस युवक को जीप में लादकर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवक इंटर का छात्र है।
  • उसके पिता सरपोटगंज में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाते हैं।
  • थाना प्रभारी आशियाना अवधेश पाण्डेय ने बताया मामला रविवार का है।
  • छात्र को थाने पर लाकर उससे पूछताछ की गई तो पता चला यह नोट उसे जमीन पर पड़ा मिला था, उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें