उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार 27 जून को अपने 5 साल के कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं, इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की 13वीं कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था। कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे से लोक भवन में शुरू हुई थी। जिसके तहत कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे थे। योगी सरकार ने अपनी 13वीं कैबिनेट मीटिंग(13th cabinet meeting) में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगायी।
वन नेशन वन टैक्स का स्वागत(13th cabinet meeting):
- योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
- जिसमें उन्होंने बताया कि, कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया गया।
- वन नेशन वन टैक्स का स्वागत किया गया।
- उन्नाव की नगर पालिका के गंगा घाट के विस्तार का प्रस्ताव पास किया गया।
- कर्मचारी राज्य बीमा योजन के तहत पैरामेडिकल स्टाफ को संविदा पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी।
- जिसके तहत क्लास 3 और क्लास 4 को शामिल किया गया।
- डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र सीमा को बढ़ाया गया है।
GST 2017 का अनुमोदन किया गया(13th cabinet meeting):
- जीएसटी 2017 का अनुमोदन किया गया।
- दो नियम आज पारित किये गए।
- कंपोजिशन का नियम बनाया गया जीएसटी में,
- 75 लाख तक वार्षिक इनकम वालों को कंपाउंडिंग सुविधाएं मिलेंगी।
- 20 लाख से कम टर्न ओवर वाले व्यपारियों को पंजीकरण की ज़रूरत नही होगी।
ये भी पढ़ें: यूपी में 50 वरिष्ठ PCS अफसरों के तबादले, यहां सूची देखें!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#13 cabinet meeting yogi government
#13th cabinet meeting yogi government approves many projects
#13वीं कैबिनेट बैठक
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath chaired 13th cabinet meeting
#Yogi Adityanath
#yogi government
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश सरकार
#भाजपा सरकार
#भारतीय जनता पार्टी
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार
#योगी सरकार 100 दिन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार