लखनऊ। फर्जी दस्तावेजों के जरिये नेपाली युवकों को सेना में भर्ती कराए जाने के मामले में एटीएस लगातार छानबीन कर रही है। (Nepalese Soldiers)
  • इस कड़ी में एटीएस ने सेना में भर्ती कराए गए 14 अन्य नेपाली युवकों को चिह्न्ति करने में सफलता हासिल की है।
  • इनमें दो से अधिक के खिलाफ वारंट भी जारी कराया गया है।
  • सभी चिह्न्ति नेपाली युवकों को गिरफ्तार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
  • एटीएस ने पूर्व में तीन नेपाली युवकों को चिह्न्ति किया था, लेकिन एक को ही गिरफ्तार किया जा सका था।

नेपाली युवकों की भर्ती का बड़ा खुलासा (Nepalese Soldiers)

  • एटीएस ने 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी से गोरखा राइफल्स में फर्जी दस्तावेजों के बलबूते नेपाली युवकों की भर्ती कराए जाने के बड़े मामले का खुलासा किया था।
  • तब मुख्य आरोपी सेना के बर्खास्त सिपाही चंद्र बहादुर खत्री व फर्जी दस्तावेज के जरिये सेना में भर्ती हुए।
  • नेपाली नागरिक दिलीप गिरि को गिरफ्तार किया था।
  • दोनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की गई थी।
  • जिसके आधार पर एटीएस ने वाराणसी से गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
  • नेपाली युवकों के निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले में एटीएस कई तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो व स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी जांच कर रही है।
  • बताया गया कि जांच के दौरान एटीएस ने गिरोह द्वारा सेना में भर्ती कराए गए 14 अन्य नेपाली युवकों को चिह्न्ति किया है, जो अलग-अलग स्थानों पर पोस्ट बताए जा रहे हैं।
  • आईजी एटीएस असीम अरुण के मुताबिक मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसकी जांच कराई जा रही है।
  • सेना में भर्ती कराए गए 14 अन्य नेपाली युवकों को चिह्न्ति किया गया है।
  • उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। (Nepalese Soldiers)
  • ध्यान रहे, इससे पूर्व एसटीएफ ने लखनऊ में ऐसे ही गिरोह का राजफाश किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें