अब आमजन यूजर चार्ज के रूप में मात्र बीस रुपए देकर अपनी जरूरत के मुताबिक परिवहन विभाग की भी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। विभाग ने ई-डिस्टिक्ट योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर यानी जनसेवा केंद्रों (लोकवाणी, जन केंद्र) से अपनी 14 सेवाओं को शुरू कर दिया है। फिलहाल वाहन संबंधित यह सेवाएं लाइव हुई हैं। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित दस सेवाओं के लिए अभी कुछ दिन का वक्त और लगेगा। इसे लेकर शासन से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इन्हें भी योजना में शामिल करा लिया जाएगा।

ई-डिस्टिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाने वाली यह लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम कॉमन सर्विस सेंटर से कम खर्च में लोगों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। आवेदनकर्ता को बकायदा इसकी रसीद भी दी जाएगी। अधिकृत केंद्रों द्वारा किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज आवेदनकर्ता से नहीं लिया जाएगा। लर्निग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण, दोपहिया से चौपहिया लाइसेंस में जुड़वाना, डुप्लीकेट लाइसेंस, फीस जमा करने, एलएमवी से हैवी लाइसेंस बनवाये जाने के आवेदन समेत करीब दस एं भी जल्द कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़ जाएंगी।

ये सेवाएं हुईं शुरू

डुप्लीकेट आरसी, स्वामित्व हस्तांतरण, पता परिवर्तन, अनापत्ति प्रमाण पत्र, हाइपोथिकेशन पृष्ठांकन, निरस्तीकरण व जारी रखना, पंजीयन प्रमाणपत्र, नए परमिट, डुप्लीकेट परमिट, परमिट नवीनीकरण, अस्थायी परमिट, विशेष परमिट, नेशनल परमिट एवं ऑल इंडिया परमिट का नवीनीकरण से संबंधित आवेदन कर सकते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में आरटीओ मुख्यालय आइटी संजय नाथ झा ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर से वाहन संबंधित 14 सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। मात्र बीस रुपये में कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा के लिए आवेदन कर सकता है। अलग-अलग के लिए आवेदनकर्ता को अलग से पैसा बतौर यूजर चार्ज के रूप में केंद्र को देना पड़ेगा। जल्द ही डीएल से जुड़ी चीजों को भी इसमें जोड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: गोदाम में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का रहा माहौल

ये भी पढ़ें- अब परिवहन विभाग की 14 सेवाएं ऑनलाइन

ये भी पढ़ें- गस्त पर निकले सिपाहियों को स्कार्पियो ने टक्कर मारी, एक की मौत दूसरा गंभीर

ये भी पढ़ें- डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊ नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 8वीं की छात्रा को बंधक बनाकर रात भर किया रेप

ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी से लौट रही इनोवा कार पलटी, बर्थडे ब्वॉय सहित 3 लोगों की मौत 5 घायल

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने पुलिस बूथ और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांटे जलपात्र

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर की हार पर भाजपा विधायक का फेसबुक पोस्ट वायरल

ये भी पढ़ें- मर रहे किसान और जवान, जुमलों से अपनी पीठ थपथपा रही मोदी सरकार : शेखर

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें