यूपी के शाहजहांपुर में नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है। यहां नाबालिग खेत में शौच के लिए गई थी। तभी घात लगाए बैठे चार दरिंदों ने उसका मुंह दबा लिया और खेत में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला।
पकड़े जाने के डर से हत्या की कोशिश
- दरिंदों ने पहले तो नाबालिग से रेप किया उसके बाद पकड़े जाने के डर से नाबालिग की हत्या करने की कोशिश की।
- आरोपितों ने उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर मारने की कोशिश की।
- लेकिन नाबालिग के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गए।
- काफी देर तक जब नाबालिग घर नहीं पहुची तो परिजनों की तलाश पर वह सरसों के खेत में पड़ी मिली।
- होश मे आने पर पीड़िता ने पूरी घटना बताई।
- जिसके बाद पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मरा समझकर छोड़कर भाग गए आरोपित
- जानकारी के मुताबिक, यह घटना मिर्जापुर थाना क्षेत्र की है यहां बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे एक 14 साल की नाबालिग शौच करने खेत मे गई थी।
- तभी गांव के रहने वाले कोपू, राम शंकर, विचित्र सिंह और नन्हे सामने से आ रहे थे।
- तभी मौका पाते ही चारों दरिंदे उसे उठाकर सरसों के खेत मे ले गए।
- जिसके बाद कोपू ने उसके साथ रेप किया और तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
- उसके बाद खुद को पकड़े जाने के डर से चारों ने उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की।
- पीड़िता की माने तो पहले तो जब वह चिल्लाई तो उसे जान से मारने की धमकी देते रहे और रेप करते रहे।
- हैवानियत से जब वह बेहोश हो गई तो उसको मरा समझकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
- होश में आने पर पीड़िता ने अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बताई तो सबके होश उड़ गए।
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#CM
#gang rape of a minor girl
#Kopu
#lust
#manipulating minor girl
#minor girl gangrapped
#minor girl gangrapped in shahjahanpur
#Mirzapur police station
#prosecution
#quaint old
#Ram Shankar
#see videos
#Student
#the rape by four men
#the victim
#Video
#young
#अखिलेश यादव
#कोपू
#चार लोगों ने किया गैंगरेप
#छात्रा
#देखिये वीडियो
#नन्हे
#नाबालिग लड़की से गैंगरेप
#नाबालिग लड़की से छेड़छाड़
#पीड़ित लड़की
#मिर्जापुर थाना
#मुकदमा दर्ज
#मुख्यमंत्री
#राम शंकर
#विचित्र सिंह
#वीडियो
#हवस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.