राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक किशोरी की हत्या कर शव लटकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस ने छिपाते हुए मामला खुदकुशी का बता दिया।

  • मृतका के परिजनों ने मकान मालिक पर बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
  • फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
  • हालाकि घरवालों ने किशोरी का सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
  • पीड़ित परिवार वाले आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज इलाके के मिर्जा अली खां हाता वासिक प्लाजा के दूसरे फ्लोर पर सज्जाद रिजवी उर्फ मुन्ना पुत्र सीएच रिजवी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
  • मुन्ना के घर में बीते तीन वर्षों से सीतापुर जिला के रेउसा निवासी 15 वर्षीय ममता (नाम काल्पनिक) झाड़ू पोछा लगाती थी।
  • सोमवार को ममता का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था।
  • किशोरी के नाजुक अंगों से रक्तश्राव उसके साथ हुई दरिंदगी की कहानी बता रहा था।
  • मृतका की बुआ बन्नो ने आरोप लगाया है कि उसकी भतीजी के साथ दरिंदगी करके उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया।
  • घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुपछुप तारीखे से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • बेटी की मौत की खबर मिलते ही पीएम हॉउस पहुंचे परिजनों ने किशोरी का सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
  • हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को काबू में किया।
  • पीड़ित परिवार वाले आरोपित की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे।
  • पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामला कर लिया गया है।
  • मामले की पड़ताल के बाद कार्रवाई की जा रही है।

कई दिनों शारीरिक शोषण का आरोप

  • किशोरी की बुआ का आरोप है कि बेटी पिछले कई दिनों से काफी परेशान थी।
  • वह कुछ कहना चाहती थी इसके लिए वह कई बार फोन भी कर चुकी थी लेकिन मकान मालिक के डर से कुछ नहीं कह पा रही थी।
  • मृतका की बुआ ने मकान मालिक मुन्ना पर शारीरिक शोषण के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
  • फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस पर मनगढंत कहानी बचाकर आरोपित को बचाने का आरोप

  • मृतका के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाते हुए इस सनसनीखेज घटना को आत्महत्या की तरफ मोड़ते हुए पूरी मनगढंत कहानी बना दी।
  • ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक, मुन्ना ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि वह शादी में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सरफराजगंज में एक दावत में गया हुआ था और नौकरानी घर में अकेले थी।
  • वह समय करीब 10:15 बजे रात्रि घर वापस आया तो देखा कि घर का दरवाजा बिना कुण्डी के बन्द था।
  • अन्दर जाकर देखा तो नौकरानी दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी हुई थी।
  • मृतका के परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें