15 वर्षों के कुशासन से यूपी में सहकारिता आंदोलन को क्षति पहुंची: सीएम योगी

  • सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान |
  • 70 से 80 फीसदी जनता खेती, व्यवसाय से जीवन यापन कर रही है |
  • सहकारिता आंदोलन की भूमिका विकास में सबसे बड़ी हो सकती है |
  • अमित शाह जी ने दुनिया के सबसे बड़े दल के रूप में भाजपा को स्थापित किया |
  • कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में अमित शाह ने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की |
  • 23 माह में प्रदेश के किसानों के जीवन मे परिवर्तन का प्रयास किया गया |
  • किसानों के उपज MSP के आधार पर क्रय किया गया |
  • 15 वर्षों के कुशासन से यूपी में सहकारिता आंदोलन को क्षति पहुंची |
  • आज 16 सहकारी बैंक सामान्य कार्य करने की स्थिति में आ गए हैं |
  • गेहूँ क्रय को लेकर आढ़त प्रथा खत्म किया सरकार ने |
  • सरकार किसानों से सीधे उनकी उपज खरीद रही है |
  • 5 हज़ार से अधिक खरीद केंद्र स्थपित किये गए |
  • गांव गांव में सहकारिता आंदोलन के माध्यम से खुशहाली आ सकती है |
  • यूपी में सहकारिता आंदोलन बदनाम था |
  • सहकारिता में गलत लोगों का प्रवेश हो गया था |
  • खाद और बीज को लेकर किसानों की शिकायतें रहती थीं |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें