उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा में एसओजी की टीम के दो सिपाही कथित रूप से पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में ही भिड़ने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि एक कांस्टेबल ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से कर दी। इसके बाद कार्रवाई डीजीपी कार्यालय से एसएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम के 16 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारम्भ का दी है।

जानकारी के अनुसार, डीजीपी से सिपाही द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक सरिया और सीमेंट फैक्ट्रियों और होटलों से थानों में पैसा आता है। शिकायत में कई बड़े अफसरों को भी पैसा देने की बात कही गई। आरोप है कि पैसे के बंटवारे को लेकर एसओजी टीम में शामिल दो पुलिस कर्मियों के बीच जमकर लात-घूसे चले। यही नहीं एसओजी के ही एक कांस्टेबल ने इस घटना का सारा चिट्ठा डीजीपी ऑफिस को भेज दिया। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद शुक्रवार को एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने एसओजी टीम को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसएसपी ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।

complaint to DGP by Whatsapp

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला होटल मालिक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मरा बुजुर्ग पुलिस पहुंचते ही अस्पताल में हो गया जिंदा

ये भी पढ़ें- ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल में लगी आग, मरीज कूदकर भागे

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सभासद के पुत्र की दबंगों ने की पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट का इंजन फेल

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के विरोध में कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बलात्कार के बाद 14 साल की लड़की बनी मां, आरोपी ने कराया गर्भपात-वीडियो

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर हाथरस की दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें