योगी सरकार की 17वीं कैबिनेट मीटिंग आज संपन्न हुई. इस बैठक में 4 प्रस्ताव रखे गए थे. इस दौरान पिछली अखिलेश सरकार के एक और फैसले को योगी सरकार ने पलट दिया है.

अखिलेश सरकार के एक और फैसले को पलटा:

  • योगी सरकार ने अखिलेश के फैसले को पलटा है.
  • नगर निकायों में अधिशासी अधिकारियों की भर्ती की जाएगी.
  • यूपी लोक सेवा आयोग करेगा भर्ती
  • पूर्व सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को सौंपा था
  • यूपीपीएससी से बाहर करके सौंपा था बोर्ड को
  • बरेली एयरपोर्ट का नाम नाथ नगरी एयरपोर्ट होगा.
  • कानपुर का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट होगा.
  • सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमाघरों को अनुदान देकर खोला जाएगा
  • श्रमिकों से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंज़ूर किया.

16वीं कैबिनेट के फैसले:

  • मुख्यमंत्री योगी अब तक कुल 16 बार अपनी कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं।
  • 16वीं बैठक में योगी सरकार की कैबिनेट ने 6 अहम् प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया।
  • जिसके तहत सरकार ने दंत सर्जन सेवा में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी,
  • ब्रज नियोजन विकास बोर्ड में संशोधन को मंजूरी,
  • ब्रज के विकास के लिए ‘तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी,
  • गौरतलब है कि, ब्रज नियोजन विकास बोर्ड का नाम बदलकर तीर्थ विकास परिषद् रखा गया है।
  • 400 केवीए बिजली केन्द्र के लिए बलिया में ज़मीन के आवंटन को मंजूरी,
  • शीरा नीति 2017-18 के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी,
  • आबकारी विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें