उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में नई सरकार का गठन हो गया था, जिसके तहत भाजपा सरकार ने 19 मार्च को शपथ ग्रहण की थी। इसी क्रम में सोमवार 15 मई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि, यह सत्र 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र है।

15 से 22 मई तक चलेगा सत्र:

  • सोमवार से सूबे की 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू हो रहा है।
  • जिसके तहत रविवार को सभी दलों ने अलग-अलग और विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में भाग लिया था।
  • इसके साथ ही 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 15 मई से लेकर 22 मई तक चलेगा।
  • रविवार को हुई बैठकों में यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सहयोग माँगा था।
  • उन्होंने सदन सुचारू रूप से चलने की उम्मीद की बात भी कही थी।

राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र:

  • सोमवार से यूपी विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।
  • विधानसभा सत्र की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण से शुरू होगा।

17वीं विधानसभा का लाइव प्रसारण:

  • यूपी की 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है।
  • जिसके साथ पहली बार सूबे की जनता को विधानसभा की कार्रवाई लाइव देखने को मिलेगी।
  • रविवार को लिए गए फैसले में यह कहा गया था कि, अब जनता विधानसभा की कार्रवाई को लाइव देखेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें