उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र बीते सोमवार 15 मई से शुरू हो चुका है, गौरतलब है कि, यह सत्र आगामी 22 मई तक जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार 18 मई को यूपी विधानसभा के सत्र की कार्यवाही का चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
विपक्ष के घेरे में सरकार:
- यूपी की 17वीं विधानसभा के सत्र की शुरूआत बीते सोमवार से हो चुकी है।
- सत्र की शुरुआत के बाद से ही विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हावी रहा है।
- सोमवार को सदन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई थी।
- विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान उनपर कागज के गोले फेंके थे।
- हालाँकि, इस कृत्य के लिए विपक्ष की काफी निंदा की गयी थी।
- साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने भी इसे दुखद घटना बताया था।
- पिछले तीन दिनों की कार्यवाही के दौरान राज्य सरकार को विपक्ष ने घेरा हुआ है।
कानून-व्यवस्था पर चर्चा:
- सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया था।
- जिस दौरान उन्होंने बीते दो माह में हुए अपराधों का रिकॉर्ड पेश किया था।
- वहीँ सत्र के चौथे दिन एक बार फिर से कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठ सकता है।
- सूत्रों के अनुसार, विपक्ष बुधवार को राजधानी लखनऊ में IAS अनुराग की मौत पर सवाल कर सकती है।
- ज्ञात हो कि, आईएएस अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#17th UP assembly first session day 4th
#17th UP assembly first session day 4th proceedings today
#17th uttar pradesh assembly first session day 4th proceedings
#17th uttar pradesh assembly first session day 4th proceedings today
#17वीं विधानसभा
#17वीं विधानसभा का प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र
#17वीं विधानसभा के सत्र का चौथा दिन
#first session day 4th proceedings
#first session day 4th proceedings today
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा
#कानून-व्यवस्था पर होगी चर्चा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार