उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की शुरुआत में ही प्रशासन(18 DM SP notice) को जनसुनवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी सीएम योगी के निर्देशों की लगातार धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।
CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को किया तलब(18 DM SP notice):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसुनवाई में लापरवाही के चलते नोटिस(18 DM SP notice) जारी किया है।
- जिसके तहत सूबे के प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी ने तलब किया है।
- इस दौरान पूरे सूबे में 18 अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी ने नोटिस जारी किया है।
- जिसमें से 10 जिलाधिकारी और 8 एसपी शामिल हैं।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर डीएम को मामले में नोटिस गया है।
इन प्रशासनिक अधिकारियों को जारी हुए मुख्यमंत्री योगी का नोटिस(18 DM SP notice):
जिलाधिकारी:
- मुख्यमंत्री योगी ने जनसुनवाई मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को तलब किया है।
- जिसके लिए शासन की ओर से नोटिस भेजी गयी है।
- लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा को नोटिस,
- गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को नोटिस,
- नोएडा डीएम बृज नारायण सिंह को नोटिस,
- कानपुर डीएम सुरेंद्र सिंह को नोटिस,
- इलाहाबाद डीएम संजय कुमार को नोटिस,
- सीतापुर डीएम सारिका मोहन को नोटिस,
- आगरा डीएम गौरव दयाल को नोटिस,
- जौनपुर के सर्वज्ञराम मिश्रा को नोटिस,
- खीरी के डीएम आकाश दीप को नोटिस,
एसपी:
- लखनऊ एसपी को नोटिस,
- हरदोई के एसपी को नोटिस,
- सीएम के गृह जनपद गोरखपुर के एसएसपी को नोटिस,
- खीरी एसपी को नोटिस,
- सीतापुर एसपी को नोटिस,
- बहराइच एसपी को भी नोटिस,
- जौनपुर एसपी को नोटिस,
- इलाहाबाद एसएसपी को नोटिस,
- फिरोजाबाद एसपी को नोटिस,
- मैनपुरी एसपी को नोटिस।
अपने जिलों में सुनवाई न करने के चलते सीएम योगी के जनता दरबार में भारी भीड़:
- जनसुनवाई मामले में लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 जिले के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
- सीएम योगी ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही सभी अधिकारियों को जन सुनवाई के निर्देश दिए थे।
- लेकिन अधिकारियों द्वारा जिले में जनता की तकलीफें न सुनने के कारण सीएम योगी के जनता दरबार में भारी भीड़ होती है।
- मामले में मुख्यमंत्री योगी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है।
- जिसके बाद जल्द ही सूबे में एक बार फिर से तबादले देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कानून-न्याय के प्रति CM योगी के दृष्टिकोण पर जस्टिस भोसले की ख़ुशी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#18 DM SP notice released
#18 DM SP notice released by CM yogi adityanath today
#18 DM-SP को नोटिस जारी
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath release notice to 18 DM SP over public hearing
#CM योगी सख्त
#yogi adityanath release notice to 18 DM SP over public hearing
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#जन सुनवाई में लापरवाही
#जन सुनवाई में लापरवाही पर CM योगी सख्त
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार