Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी में 18 पीपीएस अधिकारी जल्द बनेंगे आईपीएस

IPS Officer Promotion

IPS Officer Promotion

उत्तर प्रदेश में जल्द ही 18 पीपीएस अफसर Provincial Police Service (PPS) आईपीएस (Indian Police Service) के लिए प्रमोट होंगे। केंद्र सरकार पीपीएस से आईपीएस बनें 18 अफसरों के रिटायर होने के बाद राज्य सरकार से 18 पदों के लिए नॉमिनेशन मांगे गए हैं। नॉमिनेशन के बाद राज्य को तारीख मिलेगी और उसके बाद विभागीय प्रोन्नत समिति (डीपीसी) की बैठक होगी। इसके बाद ये अधिकारी आईपीएस बन जायेंगे।

दरअसल, सभी राज्यों में आईपीएस सेवा के कुल पदों में से 33 प्रतिशत पद प्रमोटी पीपीएस अफसरों से भरे जाते हैं। यूपी में 571 आईपीएस के पदों में से 157 पद पीपीएस अफसरों के लिए हैं। दिसंबर 2018 में 18 अफसरों के रिटायर होने के बाद 139 पद ही रह गए हैं। जनवरी में केंद्र से रिक्त हुए आईपीएस अफसरों के पद भरने के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इसके तहत ही यूपी से भी नामिनेशन मांगे गए हैं। जल्द ही सरकार की तरफ से 18 पदों के सापेक्ष तीन गुना 54 अफसरों के नाम प्रमोशन के लिए केंद्र को भेजे जाएंगे। इसमें वर्ष 1991 बैच के बचे हुए और वर्ष 1992 बैच के अफसर होंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

आतंकियों ने बनाया दवाई को ‘विस्फोटक’!

Divyang Dixit
7 years ago

भगवान राम की मूर्ति लगाये जाने पर ओवैसी ने दिया बयान

Shashank
7 years ago

आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, विश्विद्यालय परिषर से रवाना होंगी पार्टियां, पार्टियां पहुंचाने के लिए 474 बसों की व्यवस्था, 5 विधानसभा में कुल 2141 बूथ बनाए गए, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए, पूरे क्षेत्र को 137 सेक्टर में बांटा गया, 13 हज़ार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनात की गई।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version