छज्जा गिरने से 18 महिलाएं घायल

 

हरदोई में छज्जा गिरने से 18 महिलाएं घायल

-रिश्तेदार के जनाजे में आई महिलाएं हुई हादसे का शिकार
-सांडी कस्बा के मोहल्ला औलाद गंज बौना चौराहा पर हुई घटना
-घायलों को इलाज के लिए सरकारी तथा निजी अस्पतालों में भेजा गया
-सरफुद्दीन के शव के अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुई थीं छज्जे पर

हरदोई के सांडी कस्बा में जनाजे में शामिल होने आईं करीब 18 महिलाएं छज्जा गिरने से घायल हो गयी।घायल महिलाओं को इलाज के लिए निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।दरअसल सांडी कस्बा के मोहल्ला औलाद गंज बौना चौराहा निवासी सरफुद्दीन बख्श का इंतकाल हो गया था।उनका जनाजा जोहर की नमाज के बाद दफन किया गया। उनके जनाजे में शामिल होने के लिए बाहर से भी रिश्तेदार आए थे जिनमें महिलाएं भी थी। जनाजे के रुखसती के वक्त महिलाएं छत पर खड़ी थी। वजन ज्यादा होने के कारण छज्जा गिर गया जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं नीचे आकर गिरी और गंभीर घायल हो गई। घायलों में मोहल्ले तथा बाहर की भी महिलाएं शामिल है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें