Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, युद्ध स्तर पर पटरियों का मरम्मत कार्य जारी : डीआरएम

19 Wagon of Goods Train Derailed in Hardoi

19 Wagon of Goods Train Derailed in Hardoi

उत्तर रेलवे के आलमनगर-हरदोई रेलखंड के बघौली स्टेशन के पास शनिवार शाम 4:45 पर कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई। उसके 20 वैगन पटरी से उतर गए। इनमें से आधा दर्जन वैगन पलट गए। कई वैगनों के पहिए पटरियों से दूर जा गिरे और अप व डाउन लाइनों पर कोयला फैल गया। इससे लखनऊ-हरदोई रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। हादसे के कारण रेलवे ने शाम 7:30 पर एसी एक्सप्रेस व चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें रद व 54 ट्रेनें डायवर्ट कर दी हैं। हादसे के कारण लखनऊ-दिल्ली रूट की ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। अफसरों के मुताबिक, दोपहर बाद तक रूट सामान्य होने की उम्मीद है। दुर्घटना का कारण तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन प्रथमदृष्टया यह दुर्घटना टूटी पटरी होने के चलते होने की आशंका रेलवेकर्मी जता रहे हैं। जिस ट्रैक पर मालगाड़ी जा रही थी, उस पर एक जगह पटरी टूटी साफ दिखाई पड़ रही है। माना जा रहा है कि हादसा इसी टूटी पटरी के चलते हुआ होगा।

मिली जानकारी के अनुसार, कोयले से लदी मालगाड़ी आलमनगर से रौजा जंक्शन जा रही थी जैसे ही मालगाड़ी बघौली स्टेशन के आउटर पर पहुंची लम्बुयी गांव के करीब पिलर नम्बर 1150 के पास कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिब्बे उतरने से पूर्व मालगाड़ी को तेज झटके में देखा गया और देखते ही देखते बीच में लगे डिब्बे ट्रैक से उतरने लगे। लोगों के अनुसार जैसे ही डिब्बे पटरी से उतरे उनके आपस मे टकराने से बहुत तेज आवाज आनी शुरू हो गईं दुर्घटना के बाद इंजन ड्राइवर शशि कुमार बाकी बचे डिब्बों के साथ बघौली स्टेशन पहुंचा और घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी।

थोड़ी देर बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कार्य शुरू किया। डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए उनके तमाम पार्ट्स डाउन ट्रैक पर भी आ गिरे जिसके बाद दोनों ट्रैकों को बन्द कर दिया गया। ड्राइवर ने बताया कि वह निर्धारित स्पीड से कम पर स्पीड पर चल रहा था, अचानक जोर का झटका लगने लगा और फिर डिब्बे पटरी से उतरने लगे। रेलवे ने शाम सवा बजे लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व डबल डेकर एक्सप्रेस रद कर दी है। जबकि 39 ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आलमनगर से बैक हुई डुप्लीकेट पंजाब मेल[/penci_blockquote]
चारबाग स्टेशन से छूटकर शाम सवा सात बजे आलमनगर पहुंची डुप्लीकेट पंजाब मेल करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। इससे एसी कोच के ब्लोअर भी फेल हो गए। नाराज यात्रियों ने आलमनगर में हंगामा कर दिया। फिर ट्रेन को चारबाग के लिए बैक करवा गया। बाद में ट्रेन कानपुर होकर रवाना की गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हजारों यात्री हुए निराश[/penci_blockquote]
रेलवे ने एसी एक्सप्रेस व चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित सात प्रमुख ट्रेनें रद करने का यात्रियों को मेसेज भेज दिया। इससे हजारों यात्रियों को निराश होना पड़ा है। अब उन्हें अगले महीने ही कन्फर्म टिकट मिल पाएगा। कई यात्री आलमबाग बस अड्डे से बसें पकड़कर दिल्ली रवाना हुए। उधर जसवंतनगर-दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह रेलवे लाइन पर ट्रैक फ्रैक्चर की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में टीम को भेजा गया और पीछे आ रहीं ट्रेनों को संबंधित स्टेशनों पर रोका गया। करीब एक घंटे की कवायद के बाद कॉशन लगाकर ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कानपुर होकर चलाई गईं ये ट्रेने[/penci_blockquote]
➡12229 लखनऊ मेल
➡22420 सुहेलदेव एक्स.
➡14014 सद्भावना एक्स.
➡14208 पदमावत एक्स.
➡14511 नौचंदी एक्स.
➡13009 दून एक्स.
➡12331 हिमगिरि एक्स.
➡12237 बेगमपुरा एक्स.
➡14007 सद्भावना एक्स.
➡12391 श्रमजीवी एक्स.
➡14257 काशी विश्वनाथ एक्स.
➡13049 हावड़ा-अमृतसर एक्स.
➡12355 पटना-जम्मू एक्स.
➡13430 आनंद विहार माल्दा एक्स.
➡14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्स.
➡19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्स.
➡13257 दानापुर-आनंद विहार एक्स.
➡15115 छपरा- दिल्ली एक्स.
➡20505 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली एक्स.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये ट्रेने की गईं रद[/penci_blockquote]
➡12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्स.
➡12231/12232 चंडीगढ़ एक्स.
➡22417 महामना एक्स.
➡15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्स.
➡12419/12420 गोमती एक्स.
➡24227/24228 वरुणा एक्स.
➡12583/12584 डबल डेकर एक्स.
➡14370 त्रिवेणी एक्स.
➡12392 श्रमजीवी एक्स.
➡14258 काशी विश्वनाथ
➡22458 राज्यरानी एक्स.
➡12558 सप्तक्रान्ति एक्स.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी[/penci_blockquote]
हरदोई के बघौली में मालगाड़ी के 19 डिब्बे डिरेल होने के बाद लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि रात और ठंड की वजह से कार्य मे कुछ शिथिलता देखी गयी, लेकिन डीआरएम का कहना है कि देर शाम तक ट्रैक पर यातायात चालू कर दिया जाएगा। हादसे के करीब 12 घण्टे के बाद रेलवे ट्रैक साफ नही हो सका है। लेकिन भारी संख्या में रेल कर्मी लगातार राहत व बचाव कार्य मे लगें है और देर शाम तक ट्रैक चालू किये जाने की बात कही जा रही है। हादसे की वजह से काफी दूरी तक अप व डाउन रूट की रेल पटरियां भी छतिग्रस्त हो गयी है। जानकारी पाकर डीआरएम मुरादाबाद एके सिंघल भारी भरकम रेल अधिकारियों के अमले के साथ मौके पर पहुंचे है और लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं। डायवर्जन व निरस्तीकरण के चलते यात्रियों में बेचैनी है और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी। वहीं, सबसे अधिक परेशानी परीक्षार्थियों को भी हुई जिनमे कई की परीक्षा भी छूट गयी है। डीआरएम ने देर शाम के बाद ट्रैक साफ होकर यातायात चालू होने की बात कही है।

इनपुट – मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

हापुड़: DGP पहुंचे नवनिर्मित पुलिस भवन का उद्घाटन करने

Shambhavi
6 years ago

सीएम अखिलेश ने ईदगाह में किया ‘समाजवादी पेंशन’ का वितरण!

Divyang Dixit
8 years ago

राष्ट्रपति चुनाव: एम्बुलेंस से पहुँच कर इन विधायकों ने किया मतदान!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version