मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के सरधना इलाके के मंढ़ियाई गांव के निकट कार सवार बैटरी कारोबारी से बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 1.90 लाख रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। गोली मारने की धमकी देकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस वारदात को दबाने का प्रयास करती रही। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस ने आखिरकार लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने किया घटना का दबाने का प्रयास

  • जानकारी के मुताबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी संदीप बैटरी का कारोबार करते हैं।
  • वह काम के सिलसिले में कार से सरधना आए थे।
  • लौटते वक्त नानू संपर्क मार्ग पर मंढ़ियाई गांव के निकट दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर संदीप को रोक लिया।
  • उन पर पिस्टल व तमंचे तान दिए।
  • लुटेरों ने संदीप से 1.90 लाख रुपये, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया।
  • लुटेरे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
  • राहगीरों की मदद से पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को वारदात की सूचना दी।
  • घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद पीड़ित कारोबारी को टरकाने और घटना को दबाने का प्रयास शुरू कर दिया।
  • लुटेरों की घेराबंदी करने की बजाए पीड़ित को बातचीत में उलझाए रखा।
  • पुलिस का रवैया देख कारोबारी संदीप ने उच्चाधिकारियों को वारदात से अवगत कराया, जिसके बाद थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया।
  • थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
  • लुटेरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें