कानपुर – रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड करने वाली दोनों लड़कियों की शिनाख्त हुई , चकेरी के मंगला विहार की रहने वाली है मृतक बहने, मा की डांट से परेशान होकर उठाया यह कदम, परिवारजनों ने थाने में आकार शिनाख्त की.
2 लड़कियो ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी
