Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शोहदों से परेशान होकर दो बहनों ने पीएम को खून से पत्र लिखा

2 sisters have written the letter to the prime minister with their blood

2 sisters have written the letter to the prime minister with their blood

प्रधानमंत्री का बेटी बचाओं का नारा अब सिर्फ बयानबाजी साबित हो रहा है.बीते साल दो बहनों ने शोहदों से परेशान होकर पीएम को खून से पत्र लिखा.सपा के एमएलसी ने पीड़ीता के घर पहुंचकर न्याय दिलाने की बात की है.आरोपी का पिता आरएसएस के संगठन में काम करने वाले का बीटा है और गवर्नर के साथ फोटो  दिखा देता है इसीलिए पुलिस कार्यवाई नहीं कर रही.

 

प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा अब खोखली बयानबाज़ी साबित हो रहा है

प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा अब खोखली बयानबाज़ी साबित हो रहा है, बीते एक वर्ष से शोहदों  आतंक से परेशान रायबरेली जिले की दो बहनो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखने के बाद अब उसमे राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकना शुरू कर  दिया है. पीड़ित बहनो के कल खून से प्रधानमंत्री को लिखने की बात मिडिया के माध्यम से सामने आने के बाद आज सुबह ही सपा एमएलसी सुनील साजन अपने लाव लश्कर के साथ पीड़ित बहनो के घर पहुँच गए.और पीड़ित परिवार से मुलाकात करके हर संभव मदद करके न्याय दिलाने की बात कही.

आरोपी का पिता आरएसएस में काम करता है,पुलिस नही कर रही कोई कार्रवाई

मीडि़या के सवालो का जवाब देते हुए एमएलसी ने कहा की प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा  यही है.आरोपी का पिता आरएसएस के संगठन में काम करने वाले का बीटा है और गवर्नर के साथ फोटो  दिखा देता है इसीलिए पुलिस कार्यवाई नहीं कर रही.एमएलसी ने बीजेपी सरकार को गूंगी बहरी सरकार बताते हुए कहा की अगर दोनों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सपा संवैधानिक तरीके से आवाज़ उठाएगी और सड़को पर उतरेगी. प्रधानमंत्री तो विदेश घूम रहे हैं उनके लिए कोई खून से पत्र लिखे या आत्मदाह करे कोई फर्क नहीं पड़ता.

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे-लंदन में हादसे में बाल -बाल बचे डिप्टी सीएम

 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था के विरोध में ‘आप’ का जोरदार प्रदर्श

Related posts

गैंगरेप मामले मे गायत्री प्रजापति को नही मिली SC से राहत!

Mohammad Zahid
8 years ago

प्रधान और सेक्रेटरी पर अपात्रों को आवास की स्वीकृति दे कर लाखों के गबन का आरोप

Shambhavi
7 years ago

रायबरेली-ब्वायलर फटा लगभग 100 लोग घायल

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version