उत्तर प्रदेश में स्थित एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। देर रात एयरबेस से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

आतंकी होने का शक:

  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
  • देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति को हिंडन एयरबेस से पकड़ा गया।
  • आतंकी होने का शक, गौरतलब है कि, हाल ही में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से जैश-ए-मोहम्मद के कई स्लीपर सेल पकडे गये थे।
  • हिंडन एयरबेस सुरक्षा कर्मी उस व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रहे हैं।
  • 2 दिन पहले दिल्ली स्पेशल सेल ने आतंकी को पकड़ा था, जिसने हिंडन एयरबेस में रेकी का खुलासा किया था।

एयरफोर्स सिक्योरिटी पर्सनल कर रहे पूछ-ताछ:

  • गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया था।
  • जिसके बाद से एयरफोर्स सिक्योरिटी पर्सनल संदिग्ध व्यक्ति से पूछ-ताछ का रहे हैं।
  • गाजियाबाद के एसएसपी ने जानकारी दी कि, “एयरबेस में घुसा संदिग्ध व्यक्ति स्थानीय निवासी है”।
  • जिसका नाम सोनू है और वो इन्दिरापुरी लोनी में रहता है।
  • सोनू करीब रात के 2 बजे बाउंड्रीवॉल फांदकर एयरबेस में दाखिल हुआ था।
  • पूछताछ के दौरान संदिग्ध सोनू के मानसिक रोगी होने के आसार।
  • एयरफोर्स की पूछताछ के बाद संदिग्ध व्यक्ति को गाजियाबाद पुलिस को सौंप दिया जायेगा।
  • हालाँकि, संदिग्ध पर अभी तक किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि में लिप्त होने का अंदेशा नहीं, पर पूछताछ जारी है।
  • इस घटना के बाद एयरबेस में सेना को काम्बिंग के लिए बुला लिया गया था।
  • गौरतलब है कि, कुछ समय पहले ही आतंकियों के एक समूह ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें