उत्तर के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के श्यामनगर स्थित हरी मस्जिद के पास घर के बाहर खेल रही दो वर्ष की मासूम पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया. मासूम की चीख-पुकार और रोने से आवाज़ सुनकर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह बच्ची  को कुत्ते से बचाया. इस दौरान कुत्ते ने बच्ची के सिर, चेहरे, हाथ, गर्दन को बुरी तरह नोंच डाला.

  हालत गंभीर के चलते बच्ची को दिल्ली रेफर किया गया

  • प्रदेश भर के गली मुहल्लों में आवारा कुत्तों की संख्या में बेहद तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है.
  • आवारा कुत्तों की तेज़ी से बढती जनसँख्या से जहाँ गली मुहल्लों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीँ गली मुहल्लों में खेलने वाले मासूम बच्चों को इससे सबसे ज्यादा खतरा है.
  • ये कुत्ते कभी बाइक या साइकिल से चलने वाले लोगों को यकायक दौड़ा लेते हैं तो कभी पार्क या गली मे खेलने वाले बच्चों को निशाना  बन लेते हैं.
  • ताज़ा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के श्यामनगर स्थित हरी मस्जिद के पास का हैजहाँ एक पागल कुत्तें ने बाहर खेल रही दो वर्ष की मासूम को अपना निशाना बनाया है.
  • हरी मस्जिद के पास स्व. मोहम्मद जावेद की दो वर्षीय पुत्री अलसिफा घर के बाहर खेल रही थी.
  • तभी एक आवारा कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया.
  • इस कुत्ते ने बच्ची के सिर, चेहरे, हाथ, गर्दन को बुरी तरह नोंच डाला.
  • चीख सुनकर मौके पर आए परिजनों ने किसी तरह से मासूम को कुत्ते से बचाया.
  • जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल की तरफ भागे
  • अस्पताल के डॉक्टरों नें बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए इसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है
  • यहाँ कुत्ते के हमले से घबराए मोहल्ले वासियों ने लाठी-डंडे लेकर कुत्ते की तलाश शुरू की जसके बाद कुत्ते को घेर कर मौत के घाट उतार दिया गया.
  • बता दें कि इलाके में इससे पहले भी कई बार कुत्तो ने बच्चों पर हमला किया है.
  • ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कब जागेगा नगर निगम.
  • शहर में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
  • ऐसे में कब तक नगर निगम आंखे बंद किए रहेगा.

 ये भी पढ़ें :महिला तस्कर गिरफ्तार, 2.5 लाख रूपए की हेरोइन बरामद !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें