उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कूली बस अनियंत्रित होकर तालाब के किनारे पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। हादसे में करीब 20 बच्चों और ड्राइवर को चोटें आईं हैं। अन्य बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में बच्चे बाल-बाल बच गए।

हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन रोते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने अपने लाड़लो को सुरक्षित पाकर राहत की साँस ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को घंटों की मशक्क्त के बाद क्रेन की मदद से सीधा करवाके बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि बस विकास क्षेत्र उसका बाजार स्थित ज्ञानोदय इंण्टरमिडिएट कॉलेज की थी। जिस समय ये हादसा हुआ है उस समय बस 45 बच्चों को लेकर जा रही थी। घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-

देवरिया: सभी लड़कियों का कराया गया मेडिकल, आज सीएम को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

इटावा में ट्रिपल मर्डर: माँ और दो मासूम बच्चों की हत्या, तीसरा अस्पताल में भर्ती

युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, पीड़िता खाया जहरीला पदार्थ

स्वतंत्रता दिवस 2018: इटावा जिला जेल से 15 अगस्त को रिहा होंगे एक दर्जन कैदी

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: जेलर और डिप्टी जेलर सहित 5 जेलकर्मी दोषी

शामली: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या का फौजी पर लगा आरोप

लखनऊ: राष्ट्रपति 10 अगस्त को ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त को प्रदेश भर में रोपे जायेंगे 9 करोड़ पौधे

सिद्धार्थनगर: स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे तालाब में पलटी, 20 बच्चे घायल

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें