यूपी के सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास रविवार दोपहर को मुहर्रम का जुलूस निकालते समय तजिए हाईटेंशन लाइन में छू गए। इससे ताजिये में करंट उतर आया और वह धधक-धधक कर जल उठे। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। (tazia caught fire)

वीडियो: मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, आगजनी-लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

  • आग की चपेट में आने से जुलूस में शामिल लगभग 20 लोग झुलस गए।
  • आनन-फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
  • सूचना पाकर प्रशासनिक अफसरों ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल चाल जाना। (tazia caught fire)

वीडियो: मासूम से अश्लीलता करने वाला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

  • रामकोट थाना इलाके के विशुनपुर गांव के समीप नेरी फीडर की 1.66 केवीए के हाईटेंशन लाइन गुजरी है।
  • रविवार दोपहर को गांव में मुहर्रम जुलूस निकाला जा रहा था।
  • जुलूस निकालते दौरान कुछ ताजिए गांव के समीप गुजरी हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गए।
  • जिससे ताजिए में करंट उतर आया। यही नहीं ताजिए धू-धूकर जलने भी लगे।
  • यह हादसा देख वहां पर खलबली मच गई।
  • सभी घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है।
  • सूचना पाकर सदर तहसील के नायब तहसीलदार समेत अधीनस्थ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल जाना।

वीडियो: डासना देवी मंदिर में महिला ने की फायरिंग, महंत बोले कोई गलत बात नहीं

ये लोग करंट से झुलसे

करंट व आग की चपेट में आकर गांव के ही जो 20 लोग झुलसे हैं इनमें इकराम (13), रिजवान अली (34), दिनेश (8) लवलेश (33), अमर सिंह (12), ज्योति (10), सोनिका (8), शिवानी (7), निजमू (35), हसनू (25), मुजहिम (25), जल्लाह (50), इशूक (24), रब्बानी (25), रजनीश (11), अनीस (35), राज कुमार (10) आदि शामिल हैं। (tazia caught fire)

अब और स्मार्ट होगा लखनऊ, ‘कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीन’ से उठेगा कचरा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें