उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक़्त रह गया है। इस कारण सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताक़त लगाकर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है। कांग्रेस इस समय अपने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के निर्देशों पर चल रही है। कांग्रेस के लिए यह काफी सफल होता भी दिख रहा है। इस कारण बीजेपी ने भी पीके की टक्कर में अपना चेहरा उतारा है।
200 लोगो की बनायी टीम :
- यूपी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित सभी दलों ने अपनी रणनीती बनानी शुरू कर दी है।
- इसी को देखते हुए भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए 200 अनुभवी लोगो की एक टीम बनायी है।
- लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार भाजपा ने इतनी बड़ी टीम बनायी है।
- इस टीम को कांग्रेस की टीम पीके का भाजपा द्वारा निकाला गया तोड़ बताया जा रहा है।
- भाजपा द्वारा बनायी गयी इस टीम में कोई भी मुख्य चेहरा नहीं होगा।
- इसी कारण टीम का नाम भी Association Of Brilliant Minds रखा गया है।
यह भी पढ़े : डेंगू या आतंक?: डेंगू से बनारस की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत!
टीम का कार्य होगा :
- सदस्यों का कार्य शहरी, युवा लोगों के बीच जाकर उनकी जरूरत समझना और अपनी रणनीती तैयार करना होगा।
- टीम में दो दर्जन से ज्यादा आईआईटी और आईआईएम पासआउट लोगो को रखा गया है।
- बीते दिनों टीम से मिलने के बाद खुद पीएम मोदी ने इस टीम को हरी झंडी दी थी।
- टीम को लेकर बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा कि यह टीम हमें यूपी फ़तेह में बहुत सहायक होगी।
- 2014 लोकसभा चुनावों की तरह यूपी चुनाव भी भाजपा मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी और जीतेगी।
- आपको बता दें कि पीएम मोदी के 2014 चुनाव का नेतृत्व प्रशांत किशोर की सिटिजन फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (सीएजी) ने किया था।
- चुनाव में जीतने के बाद प्रशांत का मोदी से करार टूट गया और वे पहले जेडीयू और अब कांग्रेस में चले गए है।
यह भी पढ़े : बैंक से पैसे निकालने आये ग्राहकों पर पुलिस ने भांजी लाठियाँ !