उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में साल 2007 में हुए दंगों(2007 gorakhpur riots) में कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके तहत मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में जारी है। शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई हुई थी, जो पूरी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद मामले की आगे की सुनवाई सोमवार 31 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में की जाएगी।

2007 के दंगों की सीबीआई जांच की मांग(2007 gorakhpur riots):

  • सूबे के गोरखपुर में साल 2007 में दंगे हुए थे।
  • जिसमें वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं पर मिलीभगत के आरोप लगे थे।
  • जिसके चलते मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है।
  • बीते शुक्रवार को इलाहाबाद में मामले की सुनवाई हो रही थी।
  • लेकिन मामले की सुनवाई पूरी न होने के चलते सोमवार को सुनवाई पूरी की जाएगी।
  • यह सुनवाई दायर एक याचिका पर की जा रही है।
  • याचिका में याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मामले की सीबीआई जांच की मांग कही है।

योगी आदित्यनाथ पर भी चले मुकदमा(2007 gorakhpur riots):

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट में 2007 के दंगों को लेकर मामले की सुनवाई चल रही है।
  • याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
  • साथ ही याचिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी मुकदमा चलाने की बात कही गयी है।

राज्य सरकार ने योगी आदित्यनाथ पर अभियोग चलाने से किया था इंकार(2007 gorakhpur riots):

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट में गोरखपुर में हुए 2007 के दंगों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की जा रही है।
  • याचिका में मामले की सीबीआई जांच और मुख्यमंत्री योगी पर मुकदमा चलाने की बात कही गयी है।
  • मामले में पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी चुनाव के बाद इस मामले पर राज्य सरकार से जवाब माँगा था।
  • जिसमें कोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी पर अभियोग चलाने को लेकर सवाल पूछा था।
  • जिसके जवाब में तत्कालीन मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया था।
  • जवाब में कहा गया था कि, मुख्यमंत्री योगी पर अभियोग नहीं चलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें: 2007 के दंगों के मामले में CM योगी को बड़ी राहत, नहीं चलेगा मुकदमा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें