2016 लाख की परियोजना से संवरेगी बाढ़ग्रस्त गांवों की सूरत

हरदोई।2016 लाख की परियोजना से संवरेगी बाढ़ग्रस्त गांवों की सूरत,सवायजपुर में 4 बाढ़ सुरक्षा परियोजना शासन से मंजूर,सवायजपुर विधानसभा जो पांच बड़ी और कई छोटी नदियों से घिरा हुआ क्षेत्र,प्रतिवर्ष बाढ़ से सैकड़ों गांवों में जन धन की हानि होती है,भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों से तकरीबन 5 दर्जन गांवों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम,उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थायी समिति ने अपनी स्वीकृति प्रदान की,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में आहूत परिषद की बैठक में परियोजनाओं को स्वीकृति,सवायजपुर विधानसभा के अंतर्गत रामगंगा नदी के किनारे पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले संवेदनशील गांव रवियापुर, दुर्जना और बारी के आसपास बाढ़ सुरक्षा हेतु 454.60 लाख की परियोजना तो गंगा नदी के आसपास तेरवाकुल्ली, देवीपुरवा आदि गांवों में 661.96 लाख की परियोजना, गर्रा नदी के किनारे स्थित पाली नगर पंचायत, अतर्जी की 554.77 लाख की परियोजना और गर्रा नदी पर ही कहारकोला,बाबरपुर, मिरकापुर आदि गांवों में 345.00 लाख की बाढ़ सुरक्षा परियोजना को स्वीकृति मिली है।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें