1400 साल पहले इराक में स्थित मस्जिद-ए- कूफा में 21वीं रमजान के दिन सुबह नमाज अदा करते समय दामाद-ए-पैगंबर हजरत अली की शहादत हो गई थी। इसके चलते गमगीन माहौल में बुधवार को पुराने लखनऊ में 21वीं रमजान 2017 का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकला गया। सुबह से ही जुलूस में हजारों की तादात में लोग शामिल हुए। जुलूस में चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। पुलिस दूरबीन और ड्रोन की मदद से जुलूस पर निगरानी कर रही थी। यह जुलूस रोजा-ए-काजमैन थाना सआदतगंज से शुरू होकर मंसूर नगर तिराहा, गिरधारी सिंह कुंवर इण्टर कॉलेज, टुड़ियागंज तिराहा से बांये मुड़कर नक्खास, अकबरी गेट, पाटानाला चौकी, शिया कालेज होते हुये सेन्ट ज्यूड्स केजी एवं प्राइमरी स्कूल इमामबाड़ा मो. तकी के पास जाकर समाप्त हुआ।

क्यों निकाला जाता है जुलूस?

पुराने लखनऊ में ताबूत जुलूस उठकर जुलूस निकाला गया। जिसमे बड़ी तादात में शिया समाज से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। इस ताबूत जुलूस में अल्लाह के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब के जानशीन पहले इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत पूरे शहर में मनाई गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार यह जुलूस 19वीं रमजान को दामाद-ए-पैगंबर हजरत अली की याद में निकाला जाता है। इसमें परंपरागत तरीके से सुबह से ही लोग जुलूस में शामिल होते हैं। इस दौरान मजलिस भी होती है, मजलिस में हजरत अली की शहादत का किस्सा सुनकर माहौल गमगीन हो जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद से उनकी याद में 19वीं रमजान से जुलूस और मजलिसों का दौर शुरू होता है। यह सिलसिला 21वीं रमजान को समापन होता है। लखनऊ में हजऱत इमाम अली अलैहिस्सलाम कु शहादत के गम में बहुत ही ग़मगीन माहौल में 21वीं रमज़ान का जुलूस निकाला गया।

ड्रोन की निगरानी और इतनी फोर्स का रहा पहरा

➡अपर पुलिस अधीक्षक-16
➡अपर जिला मजिस्ट्रेट- 16
➡पुलिस उपाधीक्षक- 34
➡उप जिला मजिस्ट्रेट- 34
➡निरीक्षक- 20
➡थाना प्रभारी- 34
➡उप निरीक्षक- 300
➡हेड कांस्टेबल- 150
➡कांस्टेबल- 1200
➡पीएसी/आरएएफ- 10 कंपनी
➡CCTV कैमरा – सम्पूर्ण क्षेत्र नगर पश्चिमी
➡ड्रोन कैमरा- 2
➡CCTV युक्त वैन- 2
➡स्पेशल मोबाईल- 20
➡मोटर साईकिल स्क्वॉड- 12
➡घुड़सवार पुलिस- 10
इसके अलावा (Ramadan julus 2017) सोशल मीडिया में व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर पर निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच साइबर क्राइम सेल को लगाया गया।

ये भी पढ़ें- जेट जगुआर क्रैश: लखनऊ का लाल शहीद, पिता बोले बेटे की शहादत पर गर्व

ये भी पढ़ें- लखनऊ-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सभी 8 टेंडर रद्द

ये भी पढ़ें- लखनऊ: गमगीन माहौल में निकाला गया 21वीं रमजान का जुलूस

ये भी पढ़ें- हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में करंट की चपेट में आकर कर्मी की मौत

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने कानपुर में कई योजनाओं का आज करेंगे शुभारंभ

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 46वां जन्मदिन: पीएम ने दी बधाई

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मलिहाबाद में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ बीकेटी की रंजना देवी से की बात

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: अनोखे अंदाज में ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ का दिया संदेश

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: आईजी रेंज के साथ पुलिस अधिकारियों ने खूब लगाए पौधे

ये भी पढ़ें- सीएम साहब! यहां तो वन विभाग और पुलिस चलवा रही हरियाली पर आरा

ये भी पढ़ें- बीकेटी के गांव से ग्राउंड जीरो: प्रधानमंत्री ने लखनऊ की इन महिलाओं से की बात

ये भी पढ़ें- जमानिया से भाजपा विधायक सुनीता सिंह का धनउगाही भरा ऑडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें