उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर केंद्र की मोदी सरकार ने भी केंद्र में तबादला एक्सप्रेस चला दी है, जिसके तहत सोमवार 7 अगस्त को केंद्र में संयुक्त सचिवों का तबादला(22 joint Secretary transfer) कर दिया है। गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई IAS अधिकारियों की तबादले के तहत केंद्र में प्रतिनियुक्ति भी की गयी है।

केंद्र में 22 संयुक्त सचिवों का तबादला(22 joint Secretary transfer):

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर मोदी सरकार ने भी केंद्र में अपनी तबादला एक्सप्रेस चला दी है।
  • जिसके बाद केंद्र में सरकार 22 सचिवों का तबादला कर दिया है।
  • इस तबादले में केंद्र सरकार ने यूपी के कई IAS अधिकारियों को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इन IAS अधिकारियों की केंद्र में हुई प्रतिनियुक्ति(22 joint Secretary transfer):

  • केंद्र सरकार ने सोमवार को 22 संयुक्त सचिवों का तबादला कर दिया गया है।
  • जिसके तहत यूपी के अमित घोष को केंद्र में सड़क परिवहन में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
  • यूपी के IPS अनिल अग्रवाल को भी केंद्र में तैनाती दी गयी है।
  • जिसके तहत अनिल अग्रवाल DIPP में संयुक्त सचिव बनाये गये हैं।
  • गौरतलब है कि, IPS अनिल अग्रवाल यूपी 100 के चीफ हैं।
  • अर्चना वर्मा को सीवीसी में अतिरिक्त सचिव का पद सौंपा गया है।
  • राकेश रंजन को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
  • अतुल तिवारी को रूरल डेवलेपमेंट में सयुक्त सचिव बनाया गया है।
  • गोविंद मोहन को इकोनॉमिक अफेयर्स में संयुक्त सचिव का पद सौंपा गया है।
  • लोकेश रंजन को वित्तीय सेवाओं में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
  • किशोर को पशुधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद सौंपा गया है।
  • आर.के. खंडेलवाल खाद्य एंव आपूर्ति में संयुक्त सचिव नियुक्त किये गए हैं।
  • आर.के. सिंह वन एंव पर्यावरण में संयुक्त सचिव बनाये गए हैं।
  • सुरेंद्र सिंह को सोशल जस्टिस में संयुक्त सचिव का सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: ‘तबादला एक्सप्रेस’ में सवार किये गए सिपाही-हेड कांस्टेबल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें