लखनऊ मेट्रो भले अभी ना चल पाई हो लेकिन जालसाजों ने अपनी ठगी का धंधा जरूर चालू कर दिया है। यह हम नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक ऐसे पीड़ित हैं जिनसे लाखों रुपये की ठगी मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई है।

  • पीड़ित बेरोजगारों का कहना है कि मेट्रो में नौकरी ना मिलने के बाद जब सभी शिकायत लेकर सरोजनीनगर थाने पहुंचे लेकिन यहां पुलिस ने अभी तक तहरीर मिलने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की है।
  • इस संबंध में थाना प्रभारी सरोजनीनगर सुधाकर पांडेय ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
  • जांच की जा रही है अधिकारियों का आदेश मिलने पर फौरन रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, सरोजनीनगर गौरी विहार निवासी अंजन कुमार ने बताया कि पड़ोसी जोगेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहने वाले युवक से उसकी मुलाकात हुई थी।
  • जालसाज युवक ने उनसे कहा था कि मेट्रो के एमडी उसके करीबी रिश्तेदार हैं।
  • जिसके चलते वह किसी की भी नौकरी मेट्रो में लगवा सकता है।
  • झांसे में आकर अंजन कुमार ने अपने परिचितों को भी यह बात बताई।
  • जिस पर कई लोगों ने जालसाज युवक को नौकरी लगवाने के लिए कई किश्तों में रुपए दे दिए।
  • वहीं युवक ने कुछ माह का समय मांगा, मगर तय समय पर नौकरी नहीं मिली तो रुपए देने वालों का सब्र जवाब दे गया।
  • अंजन कुमार अन्य साथियों संग सरोजनीनगर थाने पहुंचे।
  • इंस्पेक्टर सरोजनीनगर सुधाकर पांडेय से मुलाकात कर मामले की शिकायत की लेकिन इंस्पेक्टर ने कोई कारवाई नहीं की।

फर्जी आईडी लगाकर लिया था मकान

  • जालसाजी का शिकार हुए लोग युवक के घर पहुंचे और मकान मालिक जोगेंद्र से बात की।
  • इस पर जोगेंद्र ने उन्हें एक आईडी कार्ड दिखाया, जो मकान लेते वक्त युवक ने जोगेंद्र को दिया था।
  • आईडी कार्ड फतेहपुर कौशांबी निवासी अनुज कुमार सिंह के नाम पर बना है।
  • अंजन के मुताबिक युवक के मोबाइल नंबरों पर भी कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। मगर फोन बंद मिला।

इनसे हुई ठगी

1-अंजन कुमार से 3 लाख
2-श्याम देवी से 2 लाख
3-सोनम कश्यप से 1 लाख
4-अनुपम कश्यप से 1. 30 लाख
5-राजाराम सोनकर से 1.22 लाख
6-अजीत कश्यप से 2
7-अशीष से 2 लाख
8-मटरू से 50 हजार
9-सुरेश भारती से 1 लाख
10-राजेश कुमार से 1.10 लाख
11-मास्टर से 1.30 लाख
12-मोहन लाल से 2.50 लाख
13-सुरेश चौधरी से 3 लाख

 

http://www.uttarpradesh.org/trending-news-and-videos/two-foreign-women-did-not-get-a-seat-in-the-delhi-metro-they-gave-their-clothes-21554/

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें